पहले टेस्ट से रेड्डी को किया बाहर, अब गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल, पंत, साई.....

Published - 14 Nov 2025, 09:46 AM | Updated - 14 Nov 2025, 09:50 AM

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल यानि 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ होने जा रहा हैं। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी। इस सीरीज के पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने युवा आलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को टीम से ड्रॉप कर दिया हैं।

सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को गुहावटी में खेला जाएगा इस मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो चूका हैं। आइये जानते हैं दूसरे टेस्ट में किन किन खिलाड़ियों को मिला हैं मौका ?

कोलकाता टेस्ट से बाहर हुए नीतीश कुमार रेड्डी

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने शुक्रवार (14 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट से ठीक पहले एक महत्वपूर्ण फैसला लिया।

टीम मैनेजमेंट ने युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को टेस्ट स्क्वाड से रिलीज कर दिया है। उन्हें राजकोट में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारत ए टीम में स्थान दिया गया है।

भारत ए (Team India) और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच सीमित ओवरों की यह श्रृंखला 13 नवंबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक चलेगी ।

हालाँकि इस सीरीज के बाद 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए फिर से सीनियर टीम में शामिल हो जाएंगे। तीन मैचों की आगामी वनडे सीरीज में तिलक वर्मा भारत ए टीम की कमान संभालेंगे।

दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत की हुई वापसी

सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की वापसी हुई हैं। इंग्लैंड दौरे पर पैर में लगी गंभीर चोट के बाद पंत पहली बार टेस्ट टीम में लौट रहे हैं, और इस बार उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

उनकी वापसी से टीम की बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग विभाग में भी मजबूती आई है। हाल ही में वह दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में 90 रनों की शानदार पारी खेलकर चयनकर्ताओं का भरोसा जीत चुके हैं। पिछले कुछ महीनों से ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहे थे, लेकिन अब पंत की मौजूदगी में वे बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा रहेंगे।

शुभमन गिल की कप्तानी में साई, पडिक्कल और युवा खिलाड़ियों पर भरोसा

सीरीज के दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल एक बार फिर टीम (Team India) की कप्तानी संभालते नजर आएंगे। उनके नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ की थी और वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था। गिल की कप्तानी में टेस्ट टीम अनुभव और युवा जोश का शानदार संतुलन दिखा रही है।

ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पर होगी, जबकि मध्यक्रम में कप्तान गिल के साथ साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और उपकप्तान पंत अहम भूमिका निभाएंगे। घरेलू परिस्थितियों में भारत हमेशा मजबूत रहा है, और गुवाहाटी की पिच पर स्पिन व बैटिंग का संतुलन टीम के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा है।

दूसरे टेस्ट में इस गेंदबाज़ी आक्रमण के साथ उतरेगी Team India

दूसरे टेस्ट के लिए गेंदबाजी लाइन-अप में चयनकर्ताओं ने तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप को टीम में शामिल किया है। घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए में उनके लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन ने उन्हें इस मुकाबले के लिए दोबारा जगह दिलाई है।

तेज गेंदबाजी में दूसरे टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप मुख्य जिम्मेदारी उठाएंगे। वहीं स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव की मौजूदगी टीम को गुवाहाटी की परिस्थितियों के मुताबिक कई रणनीतिक विकल्प देती है।

इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में दूसरे टेस्ट के लिए भी स्क्वॉड में बनाए रखा गया है। बुमराह और सिराज की जोड़ी इस मैच में भारतीय पेस अटैक की रीढ़ बनने की क्षमता रखती है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में Team India का स्क्वॉड इस प्रकार हैं :

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

ये भी पढ़े : IPL 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान का नाम हुआ फाइनल, अब ये बूढ़ा खिलाड़ी संभालेगा RR की कमान

Tagged:

indian cricket team team india IND VS SA cricket news

भारत–दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगी।

दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा।