रेड्डी-जुरेल का डेब्यू, हर्षित को भी मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ODI के लिए भारत की प्लेइंग XI हुई फाइनल
Published - 15 Oct 2025, 10:44 AM

Table of Contents
Australia: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में स्थित ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस श्रृंखला के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली मुख्य चयन समिति ने शुभमन गिल को कप्तान बनाया है तो श्रेयस अय्यर को उप कप्तान का पद सौंपा गया है।
वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली एक खिलाड़ी के तौर पर टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आने वाले हैं। मगर मुकाबला शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन फाइनल हो चुकी है। चलिए आपको बताते हैं कि कोच गंभीर और कप्तान गिल ने किन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगाया है जो किन्हें बाहर बैठाया है।
रेड्डी-जुरेल को मिल सकता है डेब्यू का मौका
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 22 साल के हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी को वनडे में पदार्पण करने का मौका मिल सकता है। रेड्डी का चयन स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के स्थान पर किया गया है जो चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे।
ऐसे में अगरकर ने रेड्डी पर दांव लगाया है और उम्मीद है कि पर्थ टेस्ट में ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले, दोनों विभागों में शानदार प्रदर्शन करता नजर आएगा। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी पहली बार वनडे की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
24 वर्षींय जुरेल का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बेहद शानदार रहा है और यही कारण है कि उन्हें टेस्ट और टी20 के बाद वनडे के स्क्वाड में शामिल किया गया है। साथ ही इसकी पूरी संभावनाएं हैं कि जुरेल को पहले वनडे में खेलने का मौका मिल सकता है। वह फिनिशर के किरदार में नजर आ सकते हैं।
हर्षित को मिल सकता है मौका
23 वर्षींय युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के लिए चुना है। लेकिन, उनके चयन पर अलग ही विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, टीम इंडिया में औसत प्रदर्शन करने के बावजूद हर्षित को लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में विकेटों का झड़ी लगाने वाले अंशुल कंबोज, खलील अहमद, मयंक यादव, उमरान मलिक जैसी प्रतिभाएं अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
खैर, जिस तरह से कोच गंभीर हर्षित को मौके पर मौके दिए जा रहे हैं तो इसकी पूरी संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पर्थ वनडे में उनको अंतिम एकादश में शामिल कर लिया जाए। बता दें कि, हर्षित ने ऑस्ट्रेलिया (Australia)(Australia) के खिलाफ ही टेस्ट से इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी।
लेकिन, इसके बाद का उनका प्रदर्शन औसत दर्जे का ही रहा है और यही कारण है कि दिग्गजों से लेकर क्रिकेट फैंस तक सभी हर्षित की आलोचनाएं कर रहे हैं। लेकिन, देखना दिलचस्प होगा कि अगर हर्षित को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो क्या वह अपने प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब देने में सफल होते हैं या फिर दोबारा वह आलोचनाओं का शिकार बनकर रह जाएंगे।
रोहित-विराट पर भी होगी नजर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Australia) वनडे सीरीज में भारतीय फैंस की नजरें दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहने वाली है, क्योंकि जहां ये दोनों प्लेयर्स आईसीसी वनडे विश्व कप 2027 तक टीम में बने रहना चाहते हैं तो टीम प्रबंधन उनके प्रदर्शन के आधार पर यह फैसला लेना चाह रहा है।
ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली तीनों वनडे मैचों में रनों का अंबार लगाकर एकदिवसीय स्क्वाड में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। जबकि इन दोनों के अलावा नजर शुभमन गिल पर भी रहने वाली है जिन्हें पहली बार वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। गिल अब वनडे और टेस्ट टीम के नियमित कप्तान बन चुके हैं और जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने टेस्ट में किया था वहीं वह वनडे में भी दोहराना चाहेंगे।
5 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर, 2 विकेटकीपर्स, 5 बॉलर, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
पहले वनडे के लिए टीम इंडिया का संभावित दल
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
Australia दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।
डिसक्लेमर: यह लेख संभावित चयन और अटकलों पर आधारित है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा आधिकारिक टीम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इसमें उल्लिखित खिलाड़ी, कप्तान या टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्ट्स और चयन समीक्षाओं पर आधारित अनुमान हैं। जब तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती, तब तक इस जानकारी को अंतिम या सुनिश्चित न माना जाए।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर