वर्ल्ड कप 2023 से पहले क्रिकेट में आया अजीबो-गरीब नियम, बोर्ड ने भी अचानक मंजूरी देकर मचाई सनसनी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
World Cup 2023 से पहले क्रिकेट में आया अजीबो-गरीब नियम, बोर्ड ने भी अचानक मंजूरी देकर मचाई सनसनी

World Cup 2023: क्रिकेट के खेल को मनोरजंक और दिलचस्प बनाने के लिए तमाम क्रिकेट बोर्ड की ओर से नये नियमों का परिचय दिया जाता है. IPL 2023 में बीसीसीआई ने एक नया प्रयोग किया था और इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया था. वहीं 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले क्रिकेट की दुनिया में एक नया नियम लागू होने जा रहा है. जो फिल्डिंग टीम पर भारी पड़ सकता है. आखिर क्या है पूरा मामला इस लेख के जरिए बताते हैं...

World Cup 2023 से पहले लागू होगा ये नियम

Red card in CPL 2023 Red card in CPL 2023

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 से पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) में रेड कार्ड की एंट्री हो रही है. दरअसल, गेंदबाजी कर रही टीम अगर निर्धारित समय के अनुसार ओवर नहीं फेक पाएगी तो कप्तान को रेड कार्ड दिखाया जाएगा और 20वें ओवर के पहले एक खिलाड़ी को फिल्ड से बाहर जाना होगा. टी 20 क्रिकेट पहले से ही गेंदबाजों के लिए काल रहा है ऐसे में ये नियम लागू हो जाने के बाद बल्लेबाजों के लिए और भी बेखौफ होकर शॉट खेलने का अवसर होगा.

कब से शुरु हो रही सीपीएल?

CPL CPL

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) की शुरुआत 17 अगस्त से हो रही है जो 25 सितंबर तक चलेगी. 2013 में शुरु हुई इस लीग में 6 टीमें खेलती हैं. लीग की सबसे सफल टीम त्रिनबागो नाइटराइडर्स है जिसने 4 खिताब जीते हैं. मौजूदा चैंपियन जमैका तालावास है. इस टीम ने 3 बार सीपीएल का खिताब जीता है. लीग में सबसे ज्यादा रन वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज लेंडल सिमंस (2629) ने बनाए हैं जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो (124) के नाम है.

अंबाती रायडू का दिखेगा जलवा

Ambati Rayudu Ambati Rayudu

सीपीएल 2023 (CPL 2023) में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और IPL 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खिताब जीतकर इस लीग से संन्यास की घोषणा करने वाले अंबाती रायडू भी खेलते हुए नजर आएंगे. रायडू सेंट किट्स पैट्रिओट्स की तरफ से खेलेंगे. प्रवीण तांबे के बाद अंबाती रायडू सीपीएल में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं.

ये भी पढ़ें- अश्विन-जडेजा की जगह खाने आए भारत के 2 फिरकी गेंदबाज, बल्ले से भी मचाते हैं तबाही, कोच ने सीधे दी टीम में एंट्री

CPL CPL 2023