ENGvsIND: तीसरे वनडे में टूट सकते है ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड, कुलदीप-चहल के पास इतिहास रचने का मौका
Published - 16 Jul 2018, 03:59 PM

17 जुलाई को इंग्लैंड के लीडस् में भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दे कि तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में अभी दोनों टीमों के नाम एक-एक मुकाबले है। लीडस् का यह मैच इस श्रृंखला का निर्णायक मैच होगा।
पहले मुकाबले में भारत ने बड़ी आसानी से इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था। जिसके बाद जो रुट के शानदार शतक के बौदलत दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 86 रनों के बड़े अंतर से हराया था।
दूसरे मुकाबले में हार के बावजूद धोनी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। 17 जुलाई को इस एकदिवसीय श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले में भी कई रिकार्ड्स बन सकते है। आइए नजर डालते है कुछ ऐसे ही रिकार्ड्स पर
1. 100 छक्के
जी हां भारत के ओपनर दाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन एकदिवसीय मुकाबले में 100 छक्के मारने का आंकड़ा छू सकते है। अभी धवन के नाम एकदिवसीय में 99 छक्के है। यानी अगर भारत का यह ओपनर 1 छक्का लगाने में कामयाब होता है तो उनके नाम 100 छक्के हो जाएंगे।
2. आठ हज़रियाँ ग्रुप
सुरेश रैना बड़े दिनों बाद भारतीय टीम में वापस आए है। एकदिवसीय कैरियर में रैना के नाम अब तक 7986 रन है। अगर निर्णायक मुकाबले में रैना की बैटिंग आती है और वह 14 रन मारने में कामयाब होते है, तो रनों की आठ हज़रियाँ ग्रुप में उनका नाम भी जुड़ जाएगा।
3. इंग्लैंड के नए शतक किंग
पिछले मुकाबले में शानदार शतक मार रुट ने भारत को एकदिवसीय श्रृंखला में हार का स्वाद चखा दिया था। लेकिन साथ ही इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज थ्रेसकोथिक के साथ इंग्लैंड के लिए 12 शतक मारने वाले खिलाड़ी भी बन गए थे।
आपको बता दे कि 12 शतक इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी की तरफ से सबसे अधिक शतक है। यानी अगर निर्णायक मुकाबले में रुट एक बार फिर शतक मार देते है, तो इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक मारने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
4. विकेट नंबर 50
भारतीय टीम में स्पिन गेंदबाज के करन-अर्जुन कहे जाने वाले कुलदीप और चहल एकदिवसीय में 50 विकेट लेने के करीब है। 22 मैच में अब तक कुलदीप 48 विकेट ले चुके है और 50 विकेट से बस 2 विकेट दूर है। वहीं चहल इस कामयाबी से मात्र 5 विकेट दूर है।
5. चौके का अर्द्धशतक
आपको बता दे कि इंग्लैंड टीम में वापसी किए बेन स्टोक्स 150 चौके से मात्र 6 चौके दूर है। आपको बता दे की अब तक एकदिवसीय श्रृंखला में बेन स्टोक्स 144 चौके मार चुके है।
6. 100 पारियां
अगर 17 जुलाई को लीडस् में जोस बटलर की बल्लेबाजी आती है तो इंग्लैंड के लिए वो 100 बार मैदान में बल्लेबाजी कर जाएंगे। इसके साथ अगर इस मुकाबले में वो 7 छक्के मार देंगे तो एकदिवसीय कैरियर में उनके नाम 100 छक्के हो जाएंगे।