RCBvsKKR: इस मैच में बने 8 रिकॉर्ड, मोहम्मद सिराज ऐसा करने वाले बने आईपीएल के पहले गेंदबाज

Published - 21 Oct 2020, 07:33 PM

खिलाड़ी

आईपीएल के 13वें सीजन के 39 वें मुकाबले के दौरान आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थी। मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बनाए जिसके जवाब में उतरी आरसीबी ने 13.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच के दौरान आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तीन बल्लेबाजों को आउट किया। मैच के दौरान आरसीबी के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और इसके बदौलत मैच में कुल 8 रिकॉर्ड बने।

मैच के दौरान बने कुल आठ रिकॉर्ड

1. कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें आरसीबी ने 12 मैच जीते वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को 14 मैचों में जीत मिली।

2. आरसीबी की आईपीएल 2020 में ये 7वीं जीत है, वह दिल्ली कैपिटल्स के बाद इस सीजन 7 में जीतने वाली दूसरी टीम बन गई।

3. कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल 2020 की ये पांचवी हार थी, इस सीजन में 5 मैच हारने वाली पांचवी टीम बनी। कोलकाता से पहले राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद इस साल पांच पांच मैच हार चुकी हैं।

4. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी के साथ मैच में 20 ओवर बल्लेबाजी करके मात्र 84 रन बनाए आईपीएल इतिहास का 20 ओवर खेलकर सबसे कम बनाया गया रन है।

5. कोलकाता ने मैच के दौरान 20 ओवर में महज 84 रन बनाए आईपीएल 2020 का सबसे कम स्कोर है।

6. मोहम्मद सिराज ने मैच के दौरान अपने शुरुआती दोनों पर मेडन फेंके वह आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए जिन्होंने अपने शुरुआती दोनों ओवर मेडन फेंके हो।

7. विराट कोहली ने कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में अपने आईपीएल कैरियर का 500 वां चौका लगाया वह शिखर धवन के बाद आईपीएल में 500 चौके पूरा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

8. आईपीएल में 3 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने में सबसे कम रन लेने वाले गेंदबाज

5/5: आरसीबी बनाम आरआर, 2009 के लिए अनिल कुंबले (3.1 ओवर)
3/8: डीसी स्टेन आरसीबी, 2012 के लिए डेल स्टेन (4 ओवर)
4/8: जीएल वी केकेआर, 2016 के लिए डी स्मिथ (4 ओवर)
3/8: आरसीबी बनाम केकेआर के लिए मोहम्मद सिराज, 2020 (4 ओवर) *

Tagged:

आरसीबी कोलकाता नाइट राइडर्स मोहम्मद सिराज