RCBvsDC, STAT REPORT: मैच के दौरान बने कुल 9 रिकॉर्ड्स, शिखर धवन ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

Published - 02 Nov 2020, 07:44 PM

खिलाड़ी

आईपीएल के जारी सीजन का 55वां मैच आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ, जिसमें आरसीबी को 6 विकेट से हार झेलना पड़ा। मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करके आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 9 रिकॉर्ड बने।

मैच के दौरान बने 9 रिकॉर्ड

1. दिल्ली कैपिटल्स की आरसीबी के खिलाफ 10वीं जीत थी, अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 26 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें आरसीबी ने 15 मैच जीते, वहीं 10 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली। एक मैच इन दोनों टीमों के बीच रद्द हो गया था।

2. दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2020 में आठवीं जीत दर्ज की, वह मुंबई इंडियंस के बाद टूर्नामेंट में 8 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनी।

3. आरसीबी की यह आईपीएल 2020 की सातवीं हार थी, इसी के साथ वह इस सीजन 7 मैच हारने वाली 6वीं टीम बनी।

4. दिल्ली कैपिटल्स ने मैच में जीत के साथ ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया, वह मुंबई इंडियंस के बाद प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनी। जिसके साथ ही दिल्ली और मुंबई के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला भी खेला जाएगा।

5. देवदत्त पडिकल ने आज मैच के दौरान अपने आईपीएल करियर का पांचवां अर्धशतक बनाया।

6. देवदत्त ने मुकाबले के दौरान 50 रन की पारी खेली, इसके साथ ही उनके इस सीजन कुल 472 रन हो गए और वह केएल राहुल और शिखर धवन के बाद आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने।

7. शिखर धवन ने मैच के दौरान अपने आईपीएल करियर का 40वां अर्धशतक लगाया।

8. शिखर धवन ने मैच के दौरान 54 रन की पारी खेली जिसके साथ ही आईपीएल 2020 में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले केएल राहुल के बाद दूसरे खिलाड़ी बने।

9. अजिंक्य रहाणे ने मैच के दौरान अपने आईपीएल करियर का 28 वा अर्धशतक लगाया।

Tagged:

आरसीबी दिल्ली कैपिटल्स शिखर धवन