भारतीय महिला क्रिकेट की शान मिताली राज का सफरनामा और उनके 10 बेहद खास रिकॉर्ड

author-image
पाकस
New Update
प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सवाल से भड़क गईं मिताली राज, करारा जवाब देकर लगा दिए सबके होश ठिकाने

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच हाल में खत्म हुई 3 वनडे मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड ने 2-1 से जीत दर्ज कर ली। भारतीय टीम ने अपने आखिरी वनडे मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली। इस तीसरे मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने शानदार नाबाद 75 रन की पारी खेली।

 सिर्फ इतना ही नहीं भारतीय कप्तान मिताली सीरीज की इकलौती खिलाड़ी रहीं जिन्होंने तीनों ही वनडे मैच में पचासा लगाया है। यही नहीं इस वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन (206) भी राज के बल्ले से ही निकले। आपको बता दें कि एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी मतली राज को लेडी सचिन भी कहा जाता है। आइए आपको इस दिग्गज खिलाड़ी के कुछ गजब के रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।

 ये हैं Mithali Raj के 10 रिकॉर्ड

1. पदार्पण वनडे में लगाया शतक

mitali raj

भारतीय कप्तान Mithali Raj ने 26 जून 1999 में 16 साल और 205 दिन की उम्र में ही वनडे क्रिकेट में पदार्पण कर लिया था। उनका पहला मैच मिल्टन किंस मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ था। उस मैच में मिताली ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी। आलम यह था कि भारत ने बिना कोई विकेट खोए 50 ओवर में 258 रन बनाए थे।

2. 2005 में बनाए सबसे ज्यादा रन

mitali

बात 2005 की है जब भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था। इस मैच में Mithali Raj ने पहली पारी में 78 और दूसरी पारी में 25 रन बनाए थे। इन रनों की मदद से वो इंटरनेशनल किकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला बन गई थीं। उन्होंने अंजू जैन के 2170 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

3. वनडे में बनाए 6 हजार रन

mitali raj batsman

12 जुलाई, 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्टल वनडे मैच में Mithali Raj वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गईं। उन्होंने 6000 रनों का आंकड़ा पार किया था। ब्रिस्टल में मिताली ने टीम के लिए जुझारू पारी खेलते हुए 69 रन बनाए थे। हालांकि भारतीय टीम वह मैच हार गई थी। लेकिन, फिर भी क्रिकेट पर 'राज' का राज शुरू हो चुका था।

4. 10 हजार रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं

indian skipper

12 मार्च 2021 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ वनडे में मिताली राज (Mithali Raj) महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाली दूसरी खिलाड़ी बनीं। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे। जिसमें मिताली ने 50 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 36 रनों की पारी खेली थी।

5. वनडे क्रिकेट में पार किया 7 हजार का आंकड़ा

mitali raj ;

जिस तरह से महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़े हैं, ठीक उसी तरह से महिला क्रिकेट की दिग्गज बल्लेबाज Mithali Raj ने भी सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं। उन्होंने 14 मार्च, 2021 को लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए महिला वनडे में 7 हजार रनों का आंकड़ा पार किया था। इस मैच में उन्होंने 71 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 4 चौके मौजूद थे।

 6. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए सबसे ज्यादा रन

indian captain mithali raj

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने 3 जुलाई 2021 को इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में एक और इतिहास रच दिया। वो महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इस मैच में भारतीय कप्‍तान ने 86 गेंदों पर नाबाद 75 रन की पारी खेली अपनी पारी में उन्‍होंने 8 चौके जड़े इसी के साथ वह महिला क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन (10,337) बनाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं उन्‍होंने चार्लोट एडवर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ा एडवर्ड्स के नाम 10 हजार 273 रन थे

7. सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी

mithali

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने 2004 में टीम की कमान संभाली थी। तब से लेकर अबी तक वो कुल 140 मैचों में कप्तानी कर चुकी हैं। उनके बाद सिर्फ दो और खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 मैचों में टीम की कमान सम्भाली है। दूसरे नंबर पर 117 मैचों के साथ इंग्लैंड की कप्तान चार्लोट एडवर्ड हैं और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान बेलिंडा क्लार्क हैं, जिन्होंने 101 मैचों में टीम की कमान सम्भाली है।

8. सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान

raj

भारतीय महिला टीम की कप्तान Mithali Raj ना सिर्फ सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली कप्तान हैं, बल्कि वो दुनिया में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली भी कप्तान हैं। जी हां मिताली राज ने अपनी कप्तानी में 140 मैचों में से 84 में जीत दिलवाई है। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क का नंबर आता है जिन्होंने 101 मैचों में से 83 में जीत दर्ज की थी। वैसे मौजूदा समय में कोई और कप्तान उनके आसपास भी नहीं है।

9. सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाली भारतीय

mithali raj retirement

भारतीय महिला टीम की कप्तान Mithali Raj सिर्फ अन्य महिलाओं से ही नहीं बल्कि पुरुष क्रिकेटरों से भी बहुत आगे हैं। जी हां इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के तीनों मैच में उनके बल्ले से धमाकेदार अर्धशतक निकले हैं। इसी के साथ उन्होंने इंग्लैंड में कुल 15 अर्धशतक लगाए हैं। उनके बाद नंबर आता है भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली का, जिन्होंने इंग्लैंड की जमीन पर कुल 13 बार 50 का आंकड़ा पार किया है।

10. सबसे लंबा करियर

mithali raj -sachin

भारतीय महिला खिलाड़ी Mithali Raj ने 1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 11 टेस्ट, 217 वनडे और 89 टी20 मच खेले हैं। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मिताली राज ने अपने 22 साल पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाली वो कुल दूसरी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले यह करनामा सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ही कर सके हैं। इस मामले में तो कोई और खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं है। 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम मिताली राज