RECORD: 15 साल से अब तक इरफान पठान के नाम दर्ज है यह विश्व रिकॉर्ड आज तक नहीं तोड़ सका कोई खिलाड़ी

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम इस वक्त अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है। अपने लीग मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया अब क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है। इस टीम को राहुल द्रविड ने अपने अनुभव से तैयार किया है। इस टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं जो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसी तरह हर साल भारत समेत पूरे विश्व में अंडर-19 टीम में बहुत सारे खिलाड़ी खेलते हैं और वहां से अंतरराष्ट्रीय क्रिकट में तक में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हैं। इन सबके बावजूद अंडर-19 में एक रिकॉर्ड ऐसा है जो आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है।
एक मैच में 9 विकेट लेने का रिकॉर्ड इरफान के नाम
अंडर-19 क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड एक ऐसे भारतीय गेंदबाज के नाम है जो आज कई महीनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहा है। एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के गेंदबाज इरफान पठान के नाम हैं। 4 नवंबर 2003 को बंगलादेश के खिलाफ इरफान पठान ने 16 रन देकर 9 विकेट लिए थे।
इरफान पठान के इस रिकॉर्ड को आज 15 साल बाद भी कोई तोड़ नहीं पाया है। इरफान पठान के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जेसन रैल्स्टन हैं जिन्होंने इसी साल 2018 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 15 रन देकर 7 विकेट लिए हैं।
अंडर-19 के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
1. इरफान पठान(भारत)- 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन देकर 9 विकेट
2. जेसन रैल्स्टन(आॅस्ट्रेलिया)- 2018 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 15 रन देकर 7 विकेट
3. अजंता मेंडिस(श्रीलंका)- 2002 में जिम्बाब्बे के खिलाफ 19 रन देकर 7 विकेट
4. मुजीब ज़द्रन(अफगानिस्तान)- 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 19 देकर 7 विकेट
5. ट्रेंट बोल्ट(न्यूज़ीलैंड)- 2008 में मलेशिया के खिलाफ 20 रन देकर 7 विकेट
6. जस्टिन बिशप(इंग्लैंड)- 2001 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 रन देकर 7 विकेट
7. राहुल विश्वकर्मा(नेपाल)- 2012 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 3 रन देकर 6 विकेट
8. वेन पार्नेल(दक्षिण अफ्रीका)- 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट
9. अबू नचिम अहमद(भारत)- 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ
10. अफरीदी(पाकिस्तान)- 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 15 रन देकर 6 विकेट