AUSvsIND, STAT REPORT: पहले वनडे में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, युजवेंद्र चहल ने बनाया शर्मनाक रिकार्ड
Published - 27 Nov 2020, 01:41 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज सिडनी के मैदान पर खेला गया। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम को 66 रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत कुल 10 बड़े रिकार्ड बने।
पहले वनडे में बने कुल 10 बड़े रिकार्ड
1. पहले वनडे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर के 5 हजार एकदिवसीय रन पुरे किए। इससे पहले डेविड वार्नर ने सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
2. मैच के दौरान फिंच ने अपने एकदिवसीय करियर का 17वाँ शतक लगाया। भारतीय टीम के खिलाफ यह उनका चौथा शतक था।
3. डेविड वार्नर ने पहले वनडे मैच के दौरान अपने एकदिवसीय करियर का 22वाँ अर्द्धशतक लगाया।
4. स्टीव स्मिथ ने मैच के दौरान अपने वनडे करियर का 9वाँ शतक लगाया। उन्होंने मैच में 62 गेंदों में शतक पूरा किया। यह भारतीय टीम के खिलाफ उनका लगातार चौथा 50+ का स्कोर रहा।
5. टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने पहले वनडे के दौरान अपने एकदिवसीय करियर में 1 हजार रन पुरे किए।
6. मैच में 10 ओवर में 89 रन खर्च करने वाले युजवेंद्र चहल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ, वह एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले स्पिनर बन गये।
7. मैच के दौरान वार्नर और फिंच ने 150+ रन की साझेदारी की। दोनों मे भारतीय टीम के खिलाफ चौथी बार 150+ की साझेदारी की। ऐसा करने वाली ये पहली जोड़ी बन गयी हैं।
8. पहले वनडे मैच के दौरान भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने आज अपने एकदिवसीय करियर का 29वाँ अर्द्धशतक लगाया।
9. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने मैच के दौरान अपने एकदिवसीय करियर का चौथा अर्द्धशतक लगाया, मैच में उन्होंने 90 रन बनाए।
10. ऑस्ट्रलिया टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ 79वीं जीत हासिल की, भारतीय टीम ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ मात्र 52 मैच में जीते है।