RECORD: कॉलिन मुनरो ने रचा इतिहास T-20I में तीन शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने

Published - 03 Jan 2018, 07:14 AM

खिलाड़ी

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच आज से तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला का अंतिम मुकाबला शुरू हो गया. दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच बेय ओवल के मैदान पर खेला जा रहा हैं. जहाँ मैच की शुरुआत मेजबान किवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन के टॉस जीतने के साथ हुई और उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा बेहतर समझा.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि न्यूजीलैंड की टीम पहला मुकाबला 47 रनों से जीतने में सफल रही थी, जबकि दूसरा मैच बारिश के चलते बिना किसी परिणाम के रद्द कर दिया गया था.

शानदार शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना न्यूजीलैंड के लिए सफल रहा. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज अनुभवी मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो ने टीम को एक आक्रामक शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े.

आक्रामक रूप में नजर आ रहे मार्टिन गुप्टिल 63 रन बनाकर आउट हुए. गुप्टिल ने अपनी पारी के दौरान 38 गेंदों का सामना किया और पारी में 5 चौके और दो छक्के भी लगाये.

मुनरो की आई आंधी

मार्टिन गुप्टिल के आउट होने के बाद शानदार फॉर्म में चल रहे कॉलिन मुनरो आज रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे. मुनरो के एक बाद एक बड़े बड़े शॉट लगाकर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हडकंप मचा रहे थे.

मगर एक बड़ा और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अभी मुनरो का इन्तजार कर रहा था. बेहद ही आक्रामक रूप से बल्लेबाजी करने वाले कॉलिन मुनरो ने मात्र 47 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि टी 20I में उनका यह तीसरा शतक रहा और ऐसा करने वाले वह ना सिर्फ न्यूजीलैंड के, बल्कि विश्व के भी पहले बल्लेबाज बने.

आज से पहले किसी भी खिलाड़ी ने T-20I में तीन शतक नहीं लगाये थे. मुनरो ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने. कॉलिन मुनरो इससे पहले 101 बनाम बांग्लादेश और 109* बनाम भारत के खिलाफ बना चुके हैं.