IPL 2022: KKR के कप्तान बनने के लिए बेस्ट हैं श्रेयस अय्यर, ये 3 कारण दे रहे हैं गवाही

Published - 11 Jan 2022, 01:09 PM

IPL 2022: 7 साल बाद ऑक्शन में हिस्सा लेगा ये स्टार, जिसे खरीदकर फ्रैंचाइजी सौंप सकती हैं टीम की कप्त...

IPL 2022 की मेगा ऑक्शन को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है। इस साल आईपीएल (IPL) में 2 नई टीमें जुड़ने जा रही हैं, इसी के साथ ही मौजूदा 8 टीमों को अपनी टीम शुरुआत से बनानी होगी। कई टीमों को अपनी टीम के लिए कप्तान की तलाश है। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स भी शामिल है। ऐसे में खबरों के अनुसार दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कोलकाता टीम के कप्तान हो सकते हैं।

IPL 2022 की मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है। ऐसे में जिन टीमों को कप्तान की जरूरत है वो टीमें श्रेयस पर बड़ा दांव खेल सकती हैं और कोलकाता इस रेस में सबसे आगे नजर आ रही है। तो चलिए ऐसे 3 कारणों पर नजर डालते हैं, जिसके चलते अय्यर कोलकाता टीम के लिए बेहतरीन कप्तान साबित हो सकते हैं।

KKR को चाहिए भारतीय कप्तान

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए भारतीय कप्तान की जरूरत है। हालांकि पिछले सीजन में इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मोर्गन ने कोलकाता टीम की कप्तानी की थी और टीम फाइनल तक भी पहुंची थी। पहले चरण में टीम ने अच्छा नहीं किया था, लेकिन दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन टीम फाइनल में पहुंची थी। लेकिन इस दौरान टीम का प्रदर्शन तो अच्छा रहा था और मॉर्गन के बल्ले से पूरे सीजन में रन नहीं निकले थे।

आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले कोलकाता ने मोर्गन को रिलीज कर दिया है। ऐसे में कोलकाता की टीम को भारतीय कप्तान की दरकार है। इससे पहले दिनेश कार्तिक कोलकाता टीम के भारतीय कप्तान थे, लेकिन उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिल पाई थी।

कार्तिक से पहले कोलकाता टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे, उन्होंने अपनी कप्तानी में साल 2012 और 2014 के आईपीएल सीजन में कोलकाता की टीम को चैम्पियन बनाया था। कोलकाता की टीम भारतीय कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर को आजमा कर जरूर देखना चाहेगी।

IPL में अय्यर की कप्तानी का शानदार रिकार्ड

Delhi Capitals-Shreyas Iyer-IPL 2022

आईपीएल में अय्यर ने 41 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं। जिसमें से उन्हें 23 मैचों में जीत और 18 मैचों में हार मिली थी। साल 2020 के आईपीएल (IPL) सीजन में दिल्ली कैपिटल्स पहली बार फाइनल में जगह बना पाई। इस सीजन में दिल्ली की कप्तानी श्रेयस अय्यर ने की थी।

गौरतलब है कि, दिल्ली की टीम आईपीएल में साल 2012 के बाद प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी। लेकिन युवा श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली ने प्लेऑफ में पहुंचने का सूखा खत्म किया।

लेकिन आईपीएल (IPL) के पिछले सीजन से पहले श्रेयस अय्यर चोटिल हुए थे और दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत को सौंप दी गई। ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली ने प्लेऑफ में जगह हासिल की। अब मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली की टीम ने अय्यर को रिटेन नहीं किया है। ऐसे में श्रेयस कोलकाता नाइट राइडर्स जरूर श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।

जिम्मेदार मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैं श्रेयस

Shreyas Iyer

आईपीएल (IPL) में श्रेयस अय्यर ने कप्तानी के साथ बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दाएं हाथ के 27 वर्षीय बल्लेबाज ने 87 मैचों में 32 की औसत से 2375 रन बनाए हैं। इसमें अय्यर ने 16 अर्धशतक भी जड़े हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को इस सीजन में एक जिम्मेदार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की भी जरूरत है। साल 2021 के सीजन में मजबूत मिडिल ऑर्डर ना होने के कारण ही कोलकाता की टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

आईपीएल (IPL) के अलावा अय्यर भारतीय टीम में भी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक 22 वनडे, 32 टी20 और 2 टेस्ट मैच खेले हैं। पिछले साल दिसंबर के महीने में उन्होंने टेस्ट डेब्यू में शानदार शतक भी बनाया था। अय्यर मैच की कंडीशन के हिसाब से अपने खेल में परिवर्तन कर सकते हैं। श्रेयस तेज गति से रन बनाने के साथ ही संयम से भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

Tagged:

IPL 2022 kkr IPL Mega Auction 2022 ipl shreyas iyer cricket
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.