VIDEO: विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ शतक के बावजूद क्यों नहीं उतारा हेल्मेट? चौंकाने वाली है वजह

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: Virat Kohli ने राजस्थान के खिलाफ शतक के बावजूद क्यों नहीं उतारा हेल्मेट? चौंकाने वाली है वजह

Virat Kohli: विराट कोहली ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) के खिलाफ आईपीएल करियर का 8 वां शतक जड़ दिया है. कोहली ने मात्र 67 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के लगाते हुए अपना शतक पूरा किया. लीग में इतने शतक लगाने वाले वे एक मात्र खिलाड़ी हैं. दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं जिनके 6 शतक हैं. अपने शतक से कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी को एक मजबूत स्थान पर पहुँचाया. आईए देखते हैं कि अपना शतक पूरा करने के बाद उन्होंने किस अंदाज में जश्न मनाया.

Virat Kohli ने इस अंदाज में मनाया जश्न

  • आईपीएल 2024 का पहला और अपना 8 वां आईपीएल शतक लगाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के चेहरे पर मुस्कान थी. उन्होंने अपने बैट को उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया.
  • स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने विराट के इस शतक का आनंद लिया और खड़े होकर विराट की शतकीय पारी का स्वागत किया.
  • विराट ने 72 गेंदों में 4 छक्के और 13 चौके लगाते हुए नाबाद 113 रन बनाए.

इस वजह से नहीं उतारा हेल्मेट

  • अक्सर विराट कोहली को शतक के बाद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाते हुए देखा गया है. लेकिन राजस्थान के खिलाफ ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि आरसीबी मनमाने स्कोर पर पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई.
  • सिर्फ 11 ओवर में 100 रन का आंकड़ा हासिल  करने के बावजूद बेंगलुरू 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट गंवाने के बावजूद 183 तक ही पहुंच पाई.
  • ऐसे में विराट ने अपने शतक के जश्न से ज्यादा टीम को बड़े स्कोर पर पहुंचाने पर तवज्जो दी और जश्न मनाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

ये भी पढ़ें- लखनऊ के खिलाफ इस फ्लॉप खिलाड़ी की छुट्टी करेंगे शुभमन गिल? इन 11 खिलाड़ियों के भरेंगे जीत की हुंकार

ये रिकॉर्ड भी कोहली के नाम

  • विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम आईपीएल में सिर्फ सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड ही नहीं बल्कि वे इस लीग के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम 7500 से ज्यादा रन है.
  • रिकॉर्ड ये भी है कि कोहली ने ये रन सिर्फ एक टीम यानी आरसीबी के लिए बनाए हैं.
  • आईपीएल के पहले सीजन यानी आईपीएल 2008 से ही वे इस टीम के लिए खेल रहे हैं.
  • इस लीग में कोहली ने अबतक 242 मैचों के 234 पारियों में 36 बार नाबाद रहते हुए 7579 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक के अलावा 52 अर्धशतक निकले हैं.
  • उनका टॉप स्कोर 113 रन है जो उन्होंने इसी मैच में आरआर के खिलाफ बनाया.
  • एक सीजन में सर्वाधिक 973 रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है. 2016 में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई के खिलाफ मैच से पहले तगड़ा झटका, प्लेइंग-XI का सबसे अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल

Virat Kohli RR vs RCB IPL 2024