Suryakumar Yadav: वेस्टइंडीज और भारत के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल पार्क में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया . इस मुकाबले को भारत ने 5 विकेट से जीता. इस मैच में एक अजीब नजारा देखने को मिला जब टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस मैच में अपने साथी खिलाड़ी संजू सैमसन की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे. इसके बाद तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. हालांकि, सूर्या ने संजू की जर्सी क्यों पहनी थी, इसका खुलासा हो गया है.
Suryakumar Yadav को संजू की जर्सी में देख फैंस ने लगाए कयास
दरअसल, वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए मैच में जैसे ही टीम इंडिया फील्डिंग करने उतरी तो सबकी नजर संजू सैमसन की जर्सी पर पड़ी. ऐसा इसलिए क्योंकि संजू इस मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, बाद में पता चला कि ये सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं, जो संजू की जर्सी पहनकर मैदान में फील्डिंग कर रहे हैं.
इसके बाद सोशल मीडिया पर अटकलें शुरू हो गईं. हालाँकि, सभी अटकलों पर विराम लग गया है. दरअसल, सूर्या ने जर्सी अपने नाम करवा ली है, इसका साइज सही नहीं था. इस वजह से वह मैदान में संजू सैमसन की जर्सी पहनकर खेल रहे थे.
दूसरे वनडे के बाद सूर्या को उनकी जर्सी मिल जाएगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अपने नाम की जो जर्सी मिली थी उसका साइज सही नहीं था. सूर्यकुमार बड़े साइज में फिट बैठते हैं, जबकि उन्हें उनसे छोटे साइज की जर्सी मिली है। सूर्यकुमार ने प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. मैच के समय तक सूर्या को नई जर्सी नहीं मिली और इसीलिए उन्होंने संजू सैमसन से उनकी जर्सी मांगी.
भारतीय टीम ने इस मैच के लिए संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया. इस कारण स्काई को संजू की जर्सी पहनकर खेलना पड़ा. अब वह अगले मैच में यही जर्सी पहनकर खेलेंगे। टीम प्रबंधन ने टी20 सीरीज के लिए जाने वाले खिलाड़ियों के हाथों में सूर्या और अन्य खिलाड़ियों की सही साइज की जर्सी भेज दी है, जो उन्हें दूसरे वनडे के बाद मिलेगी.
Surya wearing Sanju Samson T-shirt #SanjuSamson pic.twitter.com/J6Tj7bUL2I
— faxx (@RuchitC59725692) July 27, 2023
सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)के प्रदर्शन की बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने इस मैच में 25 गेंदों में 19 रन बनाए. इसके पहले तीन वनडे मैचों में वह लगातार गोल्डन डक का शिकार हुए.