New Update
Sanju Samson: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. इसके पीछे उनका खराब प्रदर्शन है. सजू को सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी 2 टी20 मैचों में शामिल किया गया.
जिसमें संजू सैमसन अपना खाता खोले बिना ही शून्य पर आउट हो गए. जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. बता दें कि गोल्डन डक एक ऐसा कलंक है कि कोई बल्लेबाज नहीं चाहेंगा कि वह शून्य पर आउट हो. ऐसे में सूर्या इस वजह से संजू को अभी टीम से बाहर नहीं करना चाहेंगे।
2 बार शून्य पर आउट हुए Sanju Samson
- श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया की जीत से ज्यादा संजू सैमसन (Sanju Samson) के शून्य पर आउट होने की चर्चा हो रही है.
- वहीं एक नहीं बल्कि 2 बार गोल्डन डक का शिकार हो हए. उसका एक कारण यह भी है कि उन्हें मौके दिए जाने की बात की जाती है. लेकिन, जब संजू को चांस दिया जाता है वह उन मौकों पर खरा नहीं उतर पाते हैं.
- बता दें कि संजू ने भारत के लिए 30 मैच खेले हैं. जिसमें वह 4 बार शून्य पर आउट हुए हैं.
सूर्या खुद लगातार 3 बार हुए गोल्डन डक का शिकार
- संजू सैमसन (Sanju Samson) इकलौते ऐसे बल्लेबाज नहीं जो केवल लगातार 2 बार शून्य पर आउट हुए हैं. यह मुश्किल समय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी आया था.
- इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. जिसमें वह तीनों ही मैचों में गोल्डन डक का शिकार हो गए थे. जिसके बाद यादव को भी संजू की तरह फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा था.
रोहित-विराट का नाम भी लिस्ट में है टॉप पर
- रोहित शर्मा टी20 प्रारूप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर है. रोहित शर्मा एक दर्जन यानी 12 बार शून्य पर आउट हुए हैं.
- वहीं इस लिस्ट में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली का भी नाम शामिल है. विराट कोहली अपनी टी20 करियर में 7 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. वहीं 5 बार यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है.