भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के खत्म होने के बाद 3 मैचो की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। वहीं इस सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उपस्थित नहीं होने वाले है। जिस वजह से टीम की कमान ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक को सौपी गई है। इसी बीच हिटमैन के पहला मुकाबला नहीं खेलने की वजह का खुलासा हुआ है। आईए जानते क्या है पूरा मामला।
इस वजह से नहीं खेलेंगे Rohit Sharma
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करारी शिकस्त दी है। वहीं वह एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आने वाले है। जिस कारण से उनकी जगह पहले मुकाबले में 29 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व करने वाले हैं।
इसी बीच उनके पहले मुकाबले में नहीं खेलने की वजह का खुलासा हुआ है। बता दे कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सचदेह के भाई की शादी 17 मार्च को होने वाली है। फैमिली प्रोग्राम होने के नाते उन्हें वहा शिरकत करने जाना पड़ेगा। जिस वजह से उन्होंने पहले वनडे से अपना नाम वापसी लिया है।
Rohit Sharma will be attending his brother-in-law's marriage, that's why he's unavailable for the 1st ODI against Australia.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 15, 2023
17 मार्च को खेला जाएगा सीरीज का पहला मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचो की वनडे सीरीज बेहद रोमांचक होने वाली है। इस सीरीज में कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस की मां के निधन के बाद टीम की कमान 34 वर्षीय सीनियर खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के हाथो में सौंपी गई है। वहीं सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 17 मार्च को दोपहर 1:30 खेला जाएगा।
टीम इंडिया की 18 सदस्यीय दल
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
यह भी पढ़े: श्रेयस अय्यर की जगह यह 3 खिलाड़ी बन सकते हैं KKR के कप्तान, एक तो 2 बार बना चुका है टीम को चैंपियन