एकदिवसीय विश्व कप की इस साल भारत मेंजबानी करने वाला है। इससे पहले भारत ने साल 2011 विश्व कप की मेंजबानी की थी। जिसमें टीम इंडिया 28 साल के लंबे अंतराल के बाद चैम्पियन बनी थी। हालांकि, आईसीसी का यह खिताबी टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर के महीने में होने वाला है।
लेकिन, इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को बाहर कर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है। उन्होंने इस बदलाव को विश्व कप प्लानिंग का हिस्सा बताते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Rohit Sharma ने दिया विश्व कप की तैयारियो को लेकर एक बड़ा बयान
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के साथ वापसी की है। हिटमैन ने आते ही दूसरे मुकाबले में कई बदलाव किए। इसी बीच उन्होंने दूसरे मुकाबले में शार्दुल की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल करने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि,
"पिच लंबे समय से कवर के नीचे है, हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और देखना होगा कि हम कहां हैं। आप भारत के लिये जो भी मैच खेलते हैं वह दबाव वाला मैच होता है, इसलिए आपको शांत रहकर सही निर्णय लेना होता है। पिछली कुछ वनडे सीरीज में हमने शांत रहने की कोशिश की है। टीम में दो बदलाव हैं। ईशान बाहर गये हैं, उनकी जगह मैं टीम में वापस आ गया हूं। शार्दुल ठाकुर बाहर गये हैं और अक्षर पटेल ने उनकी जगह ली है।"
अक्षर का आजमा रहे है Rohit Sharma
गौरतलब है कि भारत में स्पिनर के लिए स्पिन पिचे मिलती है। वहीं भारत में एक से बढ़कर एक स्पिनर गेंदबाज टीम इंडिया में मौंजूद है जो अकेले ही अपने दम पर खेल का रूख अपनी जादुई गेंदबाजी से मोंड़ सकते है। इसी बीच रोहित (Rohit Sharma) ने आगे कहा कि,
"अगर हम टॉस जीतते तो मुझे लगा कि हम पहले गेंदबाजी करते हुए तीन स्पिनरों के साथ कुछ कर सकते हैं। मुझे लगता है कि गेंद दूसरी पारी में भी टर्न होगी। हम विश्व कप में तीन स्पिनरों के साथ जा सकते हैं, इसलिए हम इसे आजमाना चाहते हैं।"
बता दे कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 3 स्पिनर गेंदबाजो को टीम में खेलने का मौका दिया था। जिसमें अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव का नाम शामिल है।