बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला जमकर गरजा. एन चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने गेंदबाज़ो की कुटाई कर खूब रन बनाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन रोहित शर्मा एक छोर पर चट्टान की तरह डटें रहें और ताबड़तोड़ पारी खेली. इस बीच उन्होंने (Rohit Sharma) अपने टी20 क्रिकेट करियर का पांचवां शतक जड़ा, जिसके बाद वह काफी शांत नजर आए और उन्होंने इसका कुछ खास जश्न नहीं मनाया.
Rohit Sharma ने खेली शतकीय पारी
17 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया। इसमें सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अफ़ग़ानी गेंदबाजों की कुटाई कर शानदार प्रदर्शन दिखाया। ओपनिंग करते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली और शतक जड़ डाला। भारतीय टीम की पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए अजमतुल्लाह ओमरजाई आए। ओवर की चौथी गेंद पर उनका सामना रोहित शर्मा से हुआ।
बल्लेबाज को उन्होंने ऑफ स्टम्प पर गेंद करवाई, जिसपर हिटमैन ने कड़क शॉट लगाया और चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने अपने सेंचुरी का जश्न नहीं मनाया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा के ऐसा करने की वजह यह है कि उनके लिए अब शतक नहीं टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता ज्यादा अहम है।
🎥 That Record-Breaking Moment! 🙌 🙌@ImRo45 notches up his 5⃣th T20I hundred 👏 👏
— BCCI (@BCCI) January 17, 2024
Follow the Match ▶️ https://t.co/oJkETwOHlL#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ITnWyHisYD
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
भारत ने बनाए 200 से ज्यादा रन
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 22 रन के स्कोर पर ही टीम की चार विकेट गिर गई। हालांकि, इसके बाद रिंकू सिंह और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जोड़ी ने तबाही मचा दी और उन्होंने शतकीय साझेदारी की। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 190 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। रोहित शर्मा ने 121 रन और रिंकू सिंह ने 69 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से टीम इंडिया 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बना सकी। इस दौरान दोनों बल्लेबाज नाबाद रहें।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां