भारत का वो बदकिस्मत खिलाड़ी, जिसको मिलते-मिलते रह गई T20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी, रोहित का तोड़ा था भरोसा

author-image
Nishant Kumar
New Update
भारत का वो बदकिस्मत खिलाड़ी, जिसको मिलते-मिलते रह गई T20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी, Rohit Sharma का तोड़ा था भरोसा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 11 साल का ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। 17 साल बाद खिताब जीतने में लगभग सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा, जिसकी बदौलत वह चैंपियन बने।

इसी बीच एक बदकिस्मत भारतीय खिलाड़ी सामने आया है, जो भारत की विजेता टीम का हिस्सा बन सकता था। लेकिन चयनकर्ता ने आखिरी वक्त में उस पर भरोसा नहीं किया। वरना वह भी आज भारत की चैंपियन टीम का हिस्सा होता। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को किया बाहर

  • मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को चुना गया था.
  • पंत का चयन लगभग तय था. लेकिन संजू का शामिल होना थोड़ा चौंकाने वाला था.
  • क्योंकि संजू को अक्सर नज़रअंदाज़ किया जाता है. उनकी जगह केएल राहुल को मौका मिलने की संभावना थी.
  • लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आईपीएल 2024 में संजू का प्रदर्शन अच्छा रहा था. इसलिए उन्हें नज़रअंदाज़ करना चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल होता .

केएल राहुल की जगह संजू सैमसन को मौका मिला

  • साथ ही केएल राहुल पर संजू सैमसन को तरजीह देना चयनकर्ताओं का बड़ा फैसला है.
  • हालांकि, केएल राहुल को मौका क्यों नहीं दिया गया. यह एक सवाल बना रहेगा.
  • क्योंकि राहुल ने आईपीएल 2024 में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था. साथ ही सीनियर होने के नाते उन्हें खिलाया जा सकता है.
  • लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में उन्हें मौका नहीं दिया गया.
  • चयनकर्ताओं द्वारा राहुल को टी20 वर्ल्ड कप टीम में मौका न दिए जाने की वजह उनका धीमा खेल भी हो सकता है.

केएल राहुल को नहीं चुने जाने की वजह

  • गौरतलब है कि केएल राहुल बेशक एक शानदार बल्लेबाज हैं. लेकिन उनका धीमा खेलना हमेशा से ही चिंता का विषय रहा है.
  • मालूम हो कि वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में राहुल ने बेहद खराब बल्लेबाजी की थी.
  • उन्होंने 107 गेंदों पर सिर्फ 65 रन बनाए थे। इसका खामियाजा भारत को फाइनल हारकर भुगतना पड़ा था.
  • इसके अलावा राहुल कई बार इसी तरह का फ्लॉप प्रदर्शन करते नजर आए हैं. तो इन सब बातों के आधार पर संभव है कि उनका चयन न हुआ हो.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली संन्यास से कर सकते हैं वापसी, इस दिन खेलेंगे अंतिम टी20 विदाई मैच