पहले ही मैच में पकड़ी गई रोहित शर्मा की गलती, इस बड़े मैच विनर को बाहर करने से टूट जाएगा वर्ल्ड कप का सपना

author-image
Pankaj Kumar
New Update
पहले ही मैच में पकड़ी गई Rohit Sharma की गलती, इस बड़े मैच विनर को बाहर करने से टूट जाएगा वर्ल्ड कप का सपना

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप 2023 के सफर का आगाज हो चुका है. उम्मीद की जा रही है कि इस विश्व कप में टीम इंडिया चैंपियन बनकर उभरेगी लेकिन चेन्नई में पहले ही मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एक ऐसी गलती सामने आई जो पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम पर भारी पड़ सकती है. आईए देखते हैं भारतीय कप्तान से ऐसी कौन सी गलती हो गई.

चेन्नई में खली इस गेंदबाज की कमी

Yuzvendra Chahal (18) Yuzvendra Chahal

चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है. भारतीय टीम ने विश्व कप स्कवॉड में दो स्पिनर कुलदीप यादव और आर अश्विन को रखा है जबकि तीसरे स्पिनर के रुप में रवींद्र जडेजा शामिल हैं. अगर इस स्कवॉड में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी होते तो न सिर्फ चेन्नई की पिच पर बल्कि भारत की अधिकांश पिचों पर टीम की जीत का कारण बन सकते थे. चेन्नई की पिच पर भी उनकी घूमती गुगली की कमी खली.

इस खिलाड़ी की जगह दिया जा सकता था मौका

Shardul Thakur (1) Shardul Thakur

टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्कवॉड में शार्दुल ठाकुर शामिल हैं. शार्दुल ठाकुर को बतौर ऑलराउंडर शामिल किया गया है. वे मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं लेकिन टीम में बुमराह, शमी और सिराज के रहते उनका प्लेइंग XI में शामिल होना मुश्किल है जबकि उनकी बल्लेबाजी ऐसी नहीं रही है कि उसके दम पर वे टीम में रहे. ऐसे में उनकी जगह युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौका दे सकते थे. वे निश्चित रुप से कुलदीप और अश्विन के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजी को और खतरनाक बनाते.

लगातार तीसरे बड़े टूर्नामेंट से बाहर

Yuzvendra Chahal Yuzvendra Chahal

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को शायद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की क्षमता पर विश्वास नहीं है. यही वजह रही कि उन्होंने टी 20 विश्व कप 2022 में टीम में रहने के बावजूद उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं दिया. इसके बाद वे एशिया कप 2023 की टीम इंडिया में भी शामिल नहीं थे और फिर उन्हें विश्व कप से भी बाहर कर दिया गया. बता दें कि चहल ने 72 वनडे मैचों में 121 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें-  बिना बल्ले को हाथ लगाए विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में सचिन-कपिल और कुंबले को छोड़ा पीछे

Rohit Sharma Yuzvendra Chahal World Cup 2023