रॉयल चैलैंजर्स बैंगलौर का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के साथ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस सीज़न राजस्थान दमदार प्रदर्शन कर रही है और अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है . वहीं बैंगलौर की टीम का प्रदर्शन औसतन रहा है बैंगलौर इस सीज़न अपने 6 मुकाबले में 3 मैच को अपने नाम कर पाई है. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है. बैंगलौर इस मैच में ग्रीन जर्सी के साथ नए अवतार में नज़र आ रही है. वहीं मैच शुरु होने से पहले दोनो टीम के कप्तान ने एक दुसरे को गमला भेट किया. जानिए इसकी ख़ास वजह.
दोनों टीमों के कप्तान ने किया गमला भेंट
दरअसल मैच शुरु होने से पहले किंग कोहली और संजू सैमसन ने एक दूसरे को गमला भेट किया. बैंगलौर हर सीज़न एक या दो मुकाबले में ग्रीन जर्सी पहन कर मैदान पर उतरती है. बहराहल इस मैच में टॉस राजस्थान ने जीता है और पहले गेंदबाज़ी कर रही है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला टक्कर का होने वाला है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के नियामित कप्तान फाफ डू प्लेसिस अपनी चोट के कारण कप्तानी नहीं कर रहे हैं और एक बार फिर विराट के कंधे पर कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा गया है.
🚨 Toss Update 🚨@rajasthanroyals win the toss and elect to field first against @RCBTweets.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/lHmH28JwFm#TATAIPL | #RCBvRR pic.twitter.com/H2rhfMIBeq
इसलिए ग्रीन जर्सी पहन कर खेलती है RCB
गौरतलब है कि आरसीबी हर सीज़न एक यो दो मुकाबले में ग्रीन जर्सी पहन कर मैदान पर उतरती है. ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान में उतरने का मकसद यह है कि एक साफ और हरित वतावरण की जागरूकता फैलाई जा सके. इसलिए आरसीबी एक हरित अभियान के तौर पर करोड़ों लोगों तक जागरूकता पहुंचाने का कार्य करती है. इसकी शुरुआत साल 2011 में हुई थी जब पहली बार आरसीबी मैदान पर हरी जर्सी पहनकर उतरी थी.
RCB ने पंजाब को किया था धवस्त
आरसीबी ने अपने आखिरी मुकाबले में पंजाब किंग्स को उसी के घर में धवस्त किया था. इस मैच में विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की थी. कोहली ने 1 छक्का और 5 चौके की मदद से 59 रन की पारी खेली थी जबकि फाफ ने 84 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था. आरसीबी ने यह मुकाबला 24 रन से अपने नाम किया था. देखना दिलचस्प होगा की क्या विराट की कप्तानी में आरसीबी अपना दूसरा मुकाबला जीत पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू करेगा MI का ये खतरनाक खिलाड़ी, खुद कोच रवि शास्त्री ने खुलासा कर दिया चौंकाने वाला बयान