R Ashwin नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था वर्ल्ड कप में Axar Patel को रिप्लेस करने का असली हकदार, पॉलिटिक्स के चलते हुआ बाहर!
R Ashwin नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था वर्ल्ड कप में Axar Patel को रिप्लेस करने का असली हकदार, पॉलिटिक्स के चलते हुआ बाहर!

R Ashwin: विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. स्टार स्पिनर आर अश्विन ने ऑलराउंडर अशर पटेल की जगह ली है. अक्षर पटेल चोट के कारण टीम से दूर थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने दिग्गज ऑफ स्पिनर को शामिल किया है. हालांकि मेगा इवेंट के लिए दिग्गज को टीम इंडिया में शामिल करने के बाद टीम प्रबंधन पर राजनीति का आरोप लग रहा है. कहा जा रहा है कि अश्विन की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए थी.

R Ashwin टीम इंडिया में शामिल

R Ashwin (4)

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के लिए आर अश्विन (R Ashwin)की जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए. मालूम हो कि अक्षर पटेल क्वाड्रिसेप्स स्ट्रेन के कारण एशिया कप से बाहर हो गए थे. उनकी जगह फाइनल मैच के लिए वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया था. लेकिन मैच जल्दी खत्म होने के बाद वह उस मैच में प्रदर्शन नहीं कर सके. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन को मौका मिला.

वॉशिंगटन सुंदर के साथ हुआ खिलवाड़

Washington Sundar (2)

हालांकि, वाशिंगटन सुंदर को शामिल करना टीम प्रबंधन के लिए महज औपचारिकता थी. इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दोनों मैचों में आर अश्विन (R Ashwin) को मौका दिया गया था. सुंदर को दोनों मैचों में मौका नहीं मिला. इसके बाद तीसरे मैच में सुंदर को मौका मिला.

लेकिन पहले दो मैचों के बाद दिग्गज के प्रदर्शन को देखने के बाद टीम प्रबंधन ने वर्ल्ड कप के लिए किसी खिलाड़ी को चुना है. इसका मन बना लिया था. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया में वॉशिंगटन सुंदर के साथ नाइंसाफी हुई है. आपको बता दें कि अनुभवी ऑफ स्पिनर ने पहले मैच में 10 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट लिया था. वहीं, इंदौर वनडे में दिग्गज ने 7 ओवर में 41 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया.

दोनों में से कौन है बेहतर

अब वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में वॉशिंगटन सुंदर की जगह आर अश्विन (R Ashwin) को मौका दिया गया है. हालांकि, टीम मैनेजमेंट का ये फैसला सही है या गलत ये तो भविष्य में पता चलेगा. लेकिन अगर दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो निश्चित तौर पर गेंदबाजी में अश्विन के आंकड़े सुंदर से कई गुना बेहतर होंगे.

लेकिन बल्लेबाजी पर नजर डालें तो सुंदर के आंकड़े बेहतर हैं. सुंदर ने 10 पारियों में 157 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 51 रन था. उनका औसत 15.70 और स्ट्राइक रेट 81.42 था, वही खिलाड़ी के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 10 पारियों में 139 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 46 रन था. उनका औसत 13.90 और स्ट्राइक रेट 72.50 रहा.

ये भी पढ़ें : आईपीएल 2024 से पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ेगा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी! वायरल तस्वीर से मची सनसनी