पूरी जिंदगी IPL ही खेलता रह जाएगा भारतीय खिलाड़ी, BCCI कभी नहीं देगा इंटरनेशनल खेलने का मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
पूरी जिंदगी IPL ही खेलता रह जाएगा भारतीय खिलाड़ी, BCCI कभी नहीं देगा इंटरनेशनल खेलने का मौका

IPL: आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इस सीजन की शुरुआत से पहले एक खिलाड़ी के साथ अन्याय होने का मामला सामने आया है. बता दें कि इस खिलाड़ी ने लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. इस खिलाड़ी ने न सिर्फ घरेलू क्रिकेट बल्कि आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन दिखाया है. उन्होंने अपनी टीम को फाइनल का खिताब भी जिताया है. लेकिन इसके बावजूद भी बीसीसीआई ने अभी तक इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका नहीं दिया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

IPL खेलता रह जाएगा ये खिलाड़ी

publive-image rahul tewatia

यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि राहुल तेवतिया हैं. आपको बता दें कि तेवतिया घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हैं और उन्होंने कई बार शानदार प्रदर्शन किया है. चाहे प्रथम श्रेणी क्रिकेट हो, लिस्ट ए या फिर टी20 फॉर्मेट, उन्होंने सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है. आईपीएल (IPL) में भी राहुल तेवतिया ने अच्छा प्रदर्शन किया. तेवतिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को फाइनल में जीत दिलाई थी. लेकिन इसके बावजूद वह अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं;

राहुल तेवतिया गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी

publive-image

आपको बता दें कि राहुल तेवतिया गेंद और बल्ले दोनों से अच्छे खिलाड़ी हैं. वह स्पिन गेंदबाजी करते हैं और मध्य ओवर के बल्लेबाजों को आउट करते हैं. वह बल्लेबाजी में पांचवें-छठे स्थान पर आकर फिनिशर की भूमिका निभाते हैं और अपनी टीम को जीत दिलाते हैं. मौजूदा रणजी सीजन में भी राहुल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, उनके नाम 7 मैचों में 44.33 की औसत से 266 रन हैं. उनके दोनों 50+ स्कोर भी इसी सीज़न में आए हैं.

इन मैचों में 15 विकेट भी लिए हैं. इन आंकड़ों से खिलाड़ी के प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. राहुल का आईपीएल (IPL) प्रदर्शन देखें तो वह भी शानदार रहा है. लेकिन इसके बावजूद उन्हें आज तक टीम इंडिया में नहीं बुलाया गया है.

राहुल तेवतिया का IPL में प्रदर्शन

गौरतलब है कि राहुल तेवतिया ने आईपीएल (IPL) में 81 मैच खेले हैं. इन मैचों की 52 पारियों में उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा गया था. इस दौरान वह 32 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इसके अलावा राहुल तेवतिया ने 56 पारियों में 825 रन बनाए हैं. वही गुजरात जो 2022 में आईपीएल चैंपियन बना था. उन्होंने उस दौरान 16 मैचों में 31 की औसत और 147.61 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए थे. वहीं, राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2023 के 17 मैचों में 152.63 की स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 के बीच सीजन संन्यास का ऐलान करने वाले हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, एक तो टीम पर बना हुआ है बोझ

ipl Rahul Tewatia Gujarat Titans