श्रेयस अय्यर को सिर्फ इस वजह से नहीं मिली टेस्ट टीम में जगह! गौतम गंभीर से है 36 का आंकड़ा

Published - 27 May 2025, 05:54 PM | Updated - 27 May 2025, 06:04 PM

Shreyas Iyer 16

टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया है। आईपीएल 2025 में भी वह बतौर कप्तान और बल्लेबाज कमाल की नजर आए। उनकी अगुवाई में पंजाब किंग्स लगभग 11 साल के बाद प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब हुई।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के इस प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर चुना जा सकता है। लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने एक बार फिर उन्हें नजरअंदाज कर दिया। वहीं, अब कुछ फैंस इसका जिम्मेदार मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर को ठहराते नजर आए हैं।

Shreyas Iyer का इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं हुआ चयन

Shreyas Iyer Test

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के समापन के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरा करेगी। 20 जून से चार अगस्त तक दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, जिसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

लेकिन टीम में श्रेयस अय्यर का नाम न देखकर हर कोई हैरान रह गया। 30 वर्षीय बल्लेबाज का हालिया घरेलू सत्र प्रभावशाली रहा है। वह न केवल अपनी बल्लेबाजी से बल्कि अपनी कप्तानी से भी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं।

Shreyas Iyer के ड्रॉप होने पर उठे सवाल

श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे से बाहर रखने पर प्रशंसकों और कई क्रिकेट दिग्गजों ने कई सवाल उठाए हैं। इस बीच, कुछ प्रशंसकों का कहना है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ खराब संबंधों के कारण वह टीम में जगह पाने में असफल रहे। दरअसल, आईपीएल 2024 में दोनों ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक-साथ काम किया था।

इस जोड़ी ने फ्रेंचाइजी को दस साल बाद ट्रॉफी जीतने में मदद की। हालांकि, टीम की इस सफलता का क्रेडिट सब गौतम गंभीर को देते नजर आए थे। वहीं, श्रेयस अय्यर इस बात से काफी निराश हुए और उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि कोलकाता को जीत दिलाने का श्रेय उन्हें नहीं मिला जो मिलना चाहिए था।

गौतम गंभीर के साथ है Shreyas Iyer का 36 का आंकड़ा

गौरतलब यह है कि अब कयास लगाए जा रहे हैं कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का ये बयान गौतम गंभीर को कुछ खास रास नहीं आया है, जिसके वजह से उनके लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। खबरों की मानें तो इसके बाद दोनों के बीच रिश्ते और खराब हो गए। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इन दोनों की ओर से कोई भी बयान नहीं आया है।

ऐसे में यह कहना बहुत मुश्किल है कि ये रिपोर्ट्स कितनी सच या झूठ हैं। बता दें कि श्रेयस अय्यर के ड्रॉप होने के बाद मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने बताया था कि टीम में जगह न बन पाने की वजह से उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया है।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर ने IPL 2025 में रचा इतिहास

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले प्रियांक पंचाल ने किया संन्यास का ऐलान

Tagged:

shreyas iyer team india Gautam Gambhir