New Update
IPL: आईपीएल में हर साल कई खिलाड़ी ऊबर कर समाने आते हैं और अपनी पहचान पूरे विश्व में बनाते हैं. आईपीएल 2024 में भी कई भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इन खिलाड़ियो में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा इसके अलावा हैदराबाद के बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और नितिश कुमार रेड्डी ने खासा प्रभावित किया. हालांकि इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे खिलाड़ी की, जो पिछले 4 साल से आईपीएल में विस्फोट अंदाज़ में रन बना रहा है. लेकिन इस खिलाड़ी को अब तक भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला.
आईपीएल में हर साल मचाता है कोहराम
- हम बात कर रहे हैं आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइटंस की ओर से हिस्सा ले रहे राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia)की, जो हर साल कमाल की बल्लेबाजी करते हैं.
- तेवतिया गुजरात से पहले राजस्थान के लिए अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे अपनी फ्रेंचाइजी के लिए कई सालों से फंसे हुए मैच को आसानी से जीताने का काम कर रहे हैं.
- इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिलता है. तेवतिया को अभी भी भारत की ओर से डेब्यू करने का इंतज़ार है.
आईपीएल 2024 में नहीं मिला पर्याप्त मौका
- आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राहुल तेवतिया को गुजरात टाइंटस की ओर से पर्याप्त बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला. इस बार उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए आखिरी क्षणों में बल्लेबाज़ी की.
- ऐसे में उन्हें अधिक गेंद खेलने का समय नहीं मिला. तेवतिया ने इस सीज़न 12 मैच में 26.86 की औसत के साथ 188 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान घातक बल्लेबाज़ ने 145.74 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है. उन्होंने इस सीज़न 36* रनों बेस्ट पारी खेली.
भारतीय टीम में नहीं मिलता मौका
- भारतीय टीम में तेवतिया एक फीनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका निभा सकते हैं. लेकिन उन्हें अब तक भारत की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला.
- आईपीएल 2023 में भी उन्होंने 152.63 के स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाया था. इसके अलावा साल 2022 में उनके बल्ले से 147.62 के स्ट्राइक रेट के साथ 217 रन निकले थे.वहीं आईपीएल 2021 में इस बल्लेबाज़ ने 14 मैच में 155 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के पीछे हाथ धोकर पड़े सुनील गावस्कर, बोले- वो खुद से नहीं बल्कि इस दिग्गज की वजह से बने किंग कोहली