हो गया खुलासा, तो इस वजह से Abhishek Sharma की जगह रियान पराग को मिला मौका, वजह जान आप भी पीटेंगे सिर
हो गया खुलासा, तो इस वजह से Abhishek Sharma की जगह रियान पराग को मिला मौका, वजह जान आप भी पीटेंगे सिर

Abhishek Sharma: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में अभिषेक शर्मा को मौका नहीं दिया गया। उन्हें मौका न मिलना बेहद चौंकाने वाला था। क्योंकि अभिषेक ने जिम्बाब्वे दौरे पर शतक लगाया था। वो भी बेहद शानदार और आक्रामक अंदाज में। लेकिन इसके बावजूद उनका चयन नहीं हुआ।

उनकी जगह टी20 सीरीज में रियान पराग को चुना गया, जबकि उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। रियान को सिर्फ टी20 सीरीज में ही नहीं बल्कि वनडे सीरीज में भी मौका दिया गया। ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक है कि खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें मौका क्यों दिया गया और अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अभिषेक को क्यों बाहर किया गया। तो चलिए इसका जवाब आपको देते हैं।

Abhishek Sharma को इस वजह से नहीं मिला मौका

  • आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने जिम्बाब्वे दौरे पर पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में 31 की औसत और 174.64 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए।
  • रियान पराग ने 3 मैचों में सिर्फ 23 रन बनाए। लेकिन इसके बावजूद उनका चयन हुआ और अभिषेक को बाहर कर दिया गया।
  • ऐसे में सवाल उठता है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को क्यों नहीं चुना गया। इसके पीछे की वजह पर गौर करें तो साफ है कि टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल और यशवी जायसवाल को ओपनर के तौर पर देख रहा है,
  • इसलिए इन दो ओपनरों के अलावा श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कोई तीसरा ओपनर नहीं चुना गया।

रियान पराग इस वजह से बने भारत की पसंद

  • मालूम हो कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)भी ओपनर बल्लेबाज हैं। ऐसे में शुभमन गिल और यशवी जायसवाल की मौजूदगी में उन्हें शायद ही मौका मिलता।
  • इसी वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें ड्रॉप किया होगा। अगर रियान पराग की बात करें तो वह निचले और मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, जिनका फायदा टीम इंडिया निचले क्रम में बल्लेबाजी करके उठा सकती है।
  • लेकिन यह कहना मुश्किल है कि रियान को मौका मिलेगा या नहीं।
  • क्योंकि टी20 सीरीज में रिंकू सिंह और शिवम दुबे को चुना गया था, जो निचले क्रम में भारत की पसंद होंगे।

दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया

  • गौरतलब है कि रियान पराग ने पिछले साल आईपीएल समेत सभी घरेलू टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
  • इसी वजह से उनका चयन भारतीय टीम में हुआ। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने आईपीएल 2024 में भी बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया।
  • अभिषेक ने 16 मैचों में कुल 484 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कुल 42 छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस को दिया झटका, जल्द इस फ्रेंचाईजी के बनने वाले हैं कप्तान