T20 वर्ल्ड कप 2024 में क्यों विराट कोहली के बल्ले को लग गया जंग, नहीं सुधारी ये गलती तो करियर हो जाएगा खत्म

author-image
Mohit Kumar
New Update
T20 वर्ल्ड कप 2024 में क्यों Virat Kohli के बल्ले को लग गया जंग, नहीं सुधारी ये गलती तो करियर हो जाएगा खत्म

विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 किसी बुरे सपने की तरह गुजर रहा है। अबतक 35 वर्षीय बल्लेबाज दहाई के आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाया है। आईपीएल 2024 के ऑरेंज कैप विजेता से उम्मीद थी कि अब वो आईसीसी ईवेंट में भी अपने बल्ले का जौहर दिखाएंगे लेकिन अबतक निराशा के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा है।

आयरलैंड के खिलाफ विराट सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए, तो पाकिस्तान के सामने सिर्फ 1 चौका लगा पाए। फिर अब अमेरिका वाले मैच में तो खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद सवाल उठता है कि आखिर विराट (Virat Kohli) क्या बड़ी गलती कर रहे हैं।

जल्दबाजी में है Virat Kohli

  • ये पहला मौका है जब विराट कोहली (Virat Kohli) किसी आईसीसी टूर्नामेंट में ओपनिंग करते हुए नजर आए हो।
  • इससे पहले उन्होंने सभी टूर्नामेंट बतौर नंबर-3 खेले हैं। पारी की शुरुआत करने वाले कोहली और नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाले कोहली में जमीन आसमान का अंतर नजर आता है।
  • इस समय विराट जरूरत से ज्यादा तेज गति से रन बनाने की फिराक में बेचैन नजर आ रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा बाउंड्री की तलाश में है।
  • जबकि नसाऊ क्रिकेट स्टेडियम की धीमी पिच उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं देती है।
  • वैसे तो अब नसाई क्रिकेट स्टेडियम में कोई भी मैच नहीं होना है। लेकिन विराट को हड़बड़ी की इस आदत से बाहर आना होगा। ताकि वो लंबी पारी खेल सके।

गेंदबाजों ने कुरेदी पुरानी कमजोरी

  • विराट कोहली (Virat Kohli) की एक और पुरानी गलती इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उजागर हो रही है। वो है तेज गेंदबाज की ऑफ स्टम्प के बाहर जाती हुई गेंद के खिलाफ उनकी कमजोरी।
  • आयरलैंड के मार्क अडेयर ने विराट को मुश्किल में डाला था। इसके बाद नसीम शाह ने भी लगातार 5वें-छठे स्टम्प की लाइन को टारगेट करते हुए विराट कोहली को अपने जाल में फंसाया।
  • पहली गेंद पर तो भारतीय बल्लेबाज ने ड्राइव का शानदार चौका जड़ा। लेकिन फिर अगली गेंद पर पॉइंट के फील्डर को कैच थमा बैठे।
  • फिर अमेरिका के खिलाफ बाएं हाथ के सौरभ नेत्रवल्कर ने भी विराट को ऑफ स्टम्प की बाहर की गेंद से छेड़खानी करने पर मजबूर किया और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में कैद हो गई।

जल्द आएगी बड़ी पारी

  • अब सवाल खड़ा होता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) इस खराब दौर से बाहर कैसे निकल सकते हैं।
  • अनुभव के आधार पर उन्हें बड़ी पारी खेलने से कोई भी गेंदबाज नहीं रोक सकता है।
  • लेकिन अबकी बार कोहली अगर ओपनिंग करने आए तो उन्हें खुद को समय देने की जरूरत है।
  • हम सभी ने देखा है कि पहली 10 गेंदों में समय लेने के बाद विराट किस तरह अंत के ओवर में घातक साबित हो सकते हैं।
  • इसके अलावा अब नसाऊ क्रिकेट स्टेडियम में अब कोई मैच नहीं है लिहाजा बल्लेबाजी के लिहाज से अब बेहतर पिच मिलने की उम्मीद है।
  • उम्मीद है कि जल्द फैंस को उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें - कनाडा के खिलाफ राहुल द्रविड़ ने बदल दी सलामी जोड़ी, रोहित-विराट में से इस खिलाड़ी की दी कुर्बानी

Virat Kohli T20 World Cup 2024