IND vs PAK: रोहित शर्मा की सेना के आगे फिसड्डी है बाबर आजम की टीम, ये 3 बातें हैं भारत की जीत की गारंटी

Published - 28 Aug 2022, 04:56 AM

VIDEO: ऋषभ पंत के हाथों पिटने के बाद बौखलाए दीपक चाहर, एक ओवर गेंदबाजी के बाद 33 सेकंड तक करते रहे ब...

एशिया कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है, टूर्नामेंट की शुरुआत यानि 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के मुकाबले में अफ़ग़ान टीम ने लंका को 8 विकेट से मात दी। वहीं, दूसरा मुकाबला भारतीय टीम (Team India) और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों की नजर 28 अगस्त को होने वाले इस मुकाबले पर टिकी हुई है।

एशिया कप में भले ही लोगों का ध्यान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत पर ही क्यों न हो। लेकिन इस बात से कोई अनजान नहीं है कि मेन इन ब्ल्यू हमेशा से ही ग्रीन आर्मी पर हावी होते हुए नजर आए हैं। टी20 क्रिकेट में भारत (Team India) का पाकिस्तान पर हमेशा से दबदबा रहा है।

भारत (Team India) और पाकिस्तान के बीच 14 टी20 मैच हुए हैं, जिसमें से भारत (Team India) ने 8 और पाकिस्तान की टीम ने 5 मैच जीते हैं। वहीं, भारतीय टीम (Team India) की मौजूदा फॉर्म देखने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि भारत (Team India) एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने का प्रबल दावेदार है, इसके तीन बड़े कारण हैं।

Team India इन 3 वजहों से हो सकती है ग्रीन आर्मी पर हावी

टीम की बल्लेबाजी

जब से रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है तब ही से खिलाड़ियों की बल्लेबाजी में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। उनकी अगुवाई में टीम के बल्लेबाजों के बल्लेबाजी का अंदाज आक्रमक नजर आ रहा हैं। टीम के बल्लेबाज अब आक्रमक बल्लेबाजी कर रन बटोरते हैं। भारतीय टीम के पास बतौर सलामी बल्लेबाज खुद कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं।

उनका साथ देने के लिए केएल राहुल जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं, नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए वो खिलाड़ी है जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने का दमखम रखता है। हम बात कर रहे हैं विराट कोहली की। पाकिस्तान के खिलाफ विराट के प्रदर्शन से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। साथ ही बतौर कप्तान रोहित शर्मा काफी परिपक्व हो गए हैं। वह गेंदबाजी में काफी बदलाव करते हैं। वह डीआरएस लेने में माहिर हो गए हैं।

धाकड़ ऑलराउंडर

Hardik Pandya

दूसरी चीज जो भारतीय टीम की इस समय मजबूती है, वो है टीम के ऑलराउंडर। रोहित शर्मा की टीम में इस समय ऐसे हरफनमौला खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम को मैच जीतवाने में माहिर हैं। भारतीय टीम के पास हार्दिक पांड्या जैसा घातक ऑलराउंडर है।

पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद से काफी अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से यह साबित किया है कि वह बल्ले और गेंद दोनों से विपक्षी टीम को तबाह करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लिश टीम के खिलाफ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब भी अपने नाम किया है। उनकी मौजूदगी ही भारतीय टीम को मजबूती देती है।

टीम के स्पिनर

Yuzvendra Chahal-Virat Kohli

एक और सबसे बड़ा कारण जिससे यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम पाकिस्तान की टीम को मात देगी, वह है यूएई की पिच। दरअसल, यूएई की पिच स्पिनर्स के लिए फायदेमंद साबित होती है। ये पिच हमेशा से ही स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है। भारत के पास इन पिचों पर कहर बरपाने ​​​​और विरोधी टीम को धूल चटाने के लिए रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और रवि बिश्नोई हैं।

जहां एक तरफ अश्विन की कैरम गेंद ग्रीन आर्मी के लिए काल बन सकती है, वहीं युजवेंद्र चहल के स्पिन आक्रमण से बच पाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।चहल ने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लिए। भारत की स्पिन चौकड़ी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की हार का अहम कारण बन सकती है।

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india Rohit Sharma
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर