Aaron Finch इन 3 कारणों से जीतकर भी गंवा देंगे T20 वर्ल्ड कप का खिताब, अब ऑस्ट्रेलिया की हार है लगभग तय

Published - 19 Oct 2022, 07:16 PM

Aaron Finch

आईसीसी टी 20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी आरोन फिंच (Aaron Finch) करेंगे। पिछले साल उनकी (Aaron Finch) कप्तानी में ही टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब अपने नाम किया था। आरोन (Aaron Finch) ने कंगारू टीम के लिए टी20 विश्वकप की पहली टॉफी जीती थी। लेकिन इस साल उनके खिताब जीतने की संभावना बहुत ही कम नजर आ रही है। मेजबान टीम को अपना पहला मुकाबला 22 अक्टूबर को पड़ोसी देश न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।

टीम इंग्लैंड और भारत के हाथों टी20 सीरीज हारने के बाद इस मेगा टूर्नामेंट में उतरेगी। ऐसे में फिंच (Aaron Finch) के लिए टी20 वर्ल्ड कप बहुत ही बड़ी चुनौती होने वाली है। आइए एक नजर डालते हैं उन 3 वजहों पर जो आरोन फिंच (Aaron Finch) के खिताब जीतने में रोड़ा बन सकती है।

Aaron Finch के लिए सिरदर्द बनी खिलाड़ियों की फिटनेस

david warner and aaron finch

एक और वजह जो आरोन फिंच को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने से रोक सकती है, वो है खिलाड़ियों की फिटनेस। ऑस्ट्रेलिया टीम के कई खिलाड़ी इस समय चोटिल हो रखे हैं और कुछ वापसी कर रहे हैं। टीम स्टार खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस और मिचेल मार्श की फिटनेस को लेकर चिंता में है। स्टोइनिस चोटिल होने की वजह से भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके थे।

दूसरी ओर मिचेल मार्श को हाल ही में न्यूजीलैंड में खेली गई त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान अंगूठे में फ्रैक्चर आ गया था, जिसके चलते उन्हें सीरीज से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद से ही उनके वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर आशंकाओं के बादल मंडरा रहे हैं। वह अभ्यास मैच का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। वहीं डेविड वॉर्नर को गर्दन की समस्या के चलते भारत के खिलाफ अभ्यास मैच से बाहर रखा गया था। मार्श ने भी एंकल में चोट होने के कारण लंबे समय से गेंदबाजी नहीं की है। खिलाड़ियों की ऐसी फिटनेस आरोन फिंच के लिए बहुत ही बड़ी समस्या है।

Aaron Finch की खराब फॉर्म कर सकती है ऑस्ट्रेलिया के खिताब जीतने के सपने को चकनाचूर

आरोन फिंच क्रिकेट के सबसे छोटे और तेजतर्रार फॉर्मेट में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। इस फॉर्मेट में उनका बल्ला शांत नजत आ रहा है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में टीम के लिए बिल्कुल अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकामयाब हो रहे हैं। उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अब तक टी20 में 17 पारियां खेली है।

जिसमें उन्होंने 122.73 के स्ट्राइक रेट से 405 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 ही अर्धशतक देखने को मिले हैं। भारत के खिलाफ खेली गए सीरीज में भी वह टीम के लिए ज्यादा रन नहीं बनाए पा थे। ऐसे में उनकी यह फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिताब जीतने के सपने को चकनाचूर कर सकती है।

टी20 विश्वकप हो सकता है Aaron Finch का आखिरी बड़ा टूर्नामेंट

Aaron Finch

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद आरोन फिंच ने एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास ले लिया। उन्होंने सीरीज में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया था। हालांकि कप्तान टी20 फॉर्मेट में भी कुछ खास नहीं कर रहे हैं। वह इस फॉर्मेट में भी अपनी लय खोज रहे हैं। बल्ले से फ्लॉप होने के बाद फिंच कप्तानी में कमाल के रहे हैं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला टी 20 विश्व कप जीता था।

मगर 2024 तक कोई बड़ा टी 20 टूर्नामेंट नहीं होने के कारण टी20 विश्वकप 2022 उनका टी20 फॉर्मेट में आखिरी बड़ा टूर्नामेंट हो सकता है। मेगा टूर्नामेंट के बाद 35 वर्षीय फिंच संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। उनके संन्यास के बाद टीम डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ियों को बतौर सलामी बल्लेबाज और कप्तान आजमाने का विचार कर सकती है।

Tagged:

aaron finch T20 World Cup 2022 australia cricket team ICC T20 World Cup 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर