खून या आत्महत्या? नेचुरल नहीं थी शेन वॉर्न की मौत, 1 साल बाद डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
खून या आत्महत्या? नेचुरल नहीं थी Shane Warne की मौत, 1 साल बाद डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पिछले साल, ऑस्ट्रेलियाई महान शेन वॉर्न (Shane Warne) की आकस्मिक मृत्यु ने क्रिकेट जगत और प्रशंसकों को शोक में छोड़ दिया। मार्च 2022 में वह अपने होटल रूम में बेहोश पाए गए थे। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि उनका देहांत हो चुका है। उस समय डॉक्टर उनकी मौत का कारण नहीं पता लगा पाए थे। लेकिन अब एक साल बाद शेन वॉर्न (Shane Warne) की मौत की वजह का खुलासा हो गया है।

Shane Warne की मौत को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

Shane Warne Death

दरअसल, ब्रिटेन के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. असीम मल्होत्रा औरऑस्ट्रेलियन मेडिकल प्रोफेशनल्स सोसाइटी (एएमपीएस) के अध्यक्ष डॉ. क्रिस नील ने खुलासा किया कि उन्हें संदेह है कि पिछले साल शेन वार्न की अचानक मौत कोविड एमआरएनए वैक्सीन के कारण हुई होगी। उनका कहना है कि दिवंगत खिलाड़ी ने अपनी मौत से करीब नौ महीने पहले इसे लगाया था।

“उनके शोध में यह पाया गया है कि कोविड-19 के एमआरएनए टीके से जो कोरोनरी है वह तेजी से बढ़ता है और विशेष रूप में यह उन लोगों में ज्यादा संभावना होती है, जिन्हें पहले से हल्का सा हृदय रोग हो। धमनियों में कुछ हल्की फुंसी फाइजर के एमआरएनए कोविड-19 टीके की दो खुराक प्राप्त करने के बाद तेजी से बढ़ गई हो. ऐसा मैंने अपने रोगियों के साथ होता देखा है और मेरे अपने पिता की मृत्यु भी इसी तरह हुई थी।”

यह भी पढ़ें: VIDEO: पृथ्वी शॉ में आई शेन वॉर्न की आत्मा, गेंद से छुड़ाए बल्लेबाजों के पसीने, फेंकी ऐसी जादुई गेंद, 22 खिलाड़ी रह गए हक्के-बक्के

कमरे में पाए गए थे Shane Warne बेहोश

Shane Warne

गौतलब यह है कि शेन वॉर्न 4 मार्च 2022 को अपने कमरे में बेहोश पाए गए थे। जिसके बाद जिसके बाद उनकी जांच की गई और फिर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस बात से कोई भी अनजान नहीं है कि शेन वॉर्न की जीवन शैली बिल्कुल भी स्वस्थ नहीं थी। उनका वजन काफी ज्यादा था। इसके अलावा वह लगातार धूम्रपान भी करते थे। इतना ही नहीं कहा जाता है कि वह शराब का भी सेवन करते थे। और अब इन्हीं कारणों को उनकी मौत का कारण बताया जा रहा है। डॉक्टर ने भी उनकी इन बातों का उल्लेख किया है।

यह भी पढ़ें: ‘भारत ने अपना कोई खो दिया…’, ऑस्ट्रेलिया में शेन वॉर्न को यादकर भावुक हुए पीएम मोदी, महिला प्रीमियर लीग पर कही बड़ी बात

australia cricket team Shane Warne कोरोना वायरस