VIDEO: मुंबई इंडियंस की जीत के बाद आकाश के प्रदर्शन से खुश हुई नीता अंबानी, सचिन तेंदुलकर ने भी स्टैंड से दी शाबाशी

author-image
Nishant Kumar
New Update
nita ambani , sachin tendulkar, mumbai indians , lucknow super giants, मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस: आईपीएल 2023 में बीती रात मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया। इस मैच में मुंबई ने लखनऊ पर 81 रन से जीत दर्ज की। मुंबई की इस जीत में आकाश मधवाल का बेहद अहम योगदान रहा. आकाश मधवाल ने लखनऊ के 5 बेहद अहम विकेट लेकर मुंबई को जीत दिलाई। मुंबई की इस जीत के बाद के वीडियो सामने आए हैं। जिसमें टीम की ओनर नीता अंबानी और मुंबई इंडियंस के मेंटर का रिएक्शन वायरल हो रहा है।

सचिन तेंदुलकर जश्न मनाते नजर आए

publive-image

दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने आठ विकेट के नुकसान पर 183 रन का टारगेट दिया था. जवाब में एलएसजी 20 ओवर भी नहीं टिक सकी और 16.3 ओवर में 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नतीजा मुंबई ने 81 रनों से मैच पर कब्जा कर लिया। वहीं, मैच (LSG vs MI) जीतने के बाद MI की पूरी टीम जश्न मनाती नजर आई. इस मैच में आकाश ने शानदार गेंदबाजी की। मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ी आकाश मधवाल के साथ जश्न मनाते नजर आए। आकाश मधवाल के इस प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ी खुश नजर आए। इस दौरान ड्रेसिंग रूम में मौजूद पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर भी जीत का जश्न मनाते नजर आए।

नीता अंबानी का रिएक्शन वायरल हो रहा है

उनके अलावा टीम की मालकिन नीता अंबानी और उनका बेटा आकाश अंबानी जोर-जोर से ताली बजाते नजर आए। उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जैसा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा भी आकाश मधवाल के प्रदर्शन से प्रभावित हुए और उन्होंने हाथ उठाकर और ताली बजाकर खिलाड़ी का समर्थन किया। बाद में गले लगाकर खिलाड़ी को शाबाशी देते दिखें। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जीत के बाद मुंबई खेमे में जश्न का माहौल है।

यहां वीडियो देखें

आकाश मधवाल ने लखनऊ के खिलाफ मैच में 5 रन दिए

publive-image

इसके अलावा आकाश मधवाल की बात करें तो मधवाल ने लखनऊ के खिलाफ मैच में 3.3 ओवर में महज 5 रन देकर पांच विकेट लिए थे. मधवाल अनकैप्ड खिलाड़ी हैं और अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे हैं। मधवाल ने पहले ही सीजन में सबको अपना दीवाना बना लिया था। इसके अलावा उनके करियर की बात करें तो मधवाल ने इसी साल पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में पदार्पण किया था। हालांकि उस मैच में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी और आकाश ने 3 ओवर में 37 रन खर्च किए थे. इसके अलावा बता दें कि आकाश मधवाल ने अपने करियर में 10 फर्स्ट क्लास, 17 लिस्ट-ए और कुल 29 टी20 मैच खेले हैं. आकाश ने फर्स्ट क्लास मैचों में 12, लिस्ट-ए में 18 और टी20 में 37 विकेट लिए हैं।

sachin tendulkar Mumbai Indians NITA AMBANI मुंबई इंडियंस lucknow super giants