Hardik Pandya: टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में अफ्रीका के खिलाफ विनिंग ओवर कराया था. उनके इस साहस भरे कार्य पर 140 करोड़ भारतीय को गर्व है. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत विश्व चैंपियन बनाया.
वहीं टीम इंडिया ट्रॉफी जीते हुए 5 दिन भी नहीं हुए हैं. भारतीय टीम स्वेदेश लौट चुकी है. इस बीच पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
चैंपियन Hardik Pandya की पत्नी ने पोस्ट किया वीडियो
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जब टी20 विश्व कप 2024 के लिए अमेरिका गए थे तब उनके तलाक को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही थी.
- जब हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज से चैंपियन बनकर भारत लौते हैं तो उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) ने वीडियो शेयर कर फिर एक बार अस मामले को हवा दें दी है.
- फैंस नताशा स्टेनकोविक के इस वीडियो को सामने आने के बाद तलाक से छिपा मतलब निकाल रहे हैं
- वीडियों में उन्हें कार में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि,
"मैं आज कुछ ऐसा पढ़ने के लिए बहुत एक्साइटेड थी जिसे मुझे वास्तव में सुनने की जरूरत थी और इसलिए मैं कार में अपने साथ बाइबल लेकर आई क्योंकि मैं इसे आप सभी के साथ भी शेयर करना चाहती थी."
चैंपियन #HardikPandya की पत्नी #NatashaStankovic शेयर किया वीडियो. बोलीं भगवान हमारे साथ है. बस किसी भी परिस्थिति में हिम्मत नहीं हारनी है.#IndianCricketTeam #RohitSharma𓃵 #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/CA8pytapAo
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) July 4, 2024
डरो मत, निराश नहीं होना: नताशा स्टेनकोविक
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं.
- इस बात को दोनों के कॉमन दोस्त ने भी स्वीकर किया था. वहीं अब नताशा कार में वीडियो बनाते समय जिस तरह की बात कर रही है.
- उससे भी साफ जाहिर होता कि लाजमी तौर पर अनबन चल रही है. पांड्या की पत्नी ने वीडियो में आगे बात करते हुए कहा,
"यह भगवान तुम्हारे आगे चलता है और तुम्हारे साथ रहेगा. वह तुम्हें कभी नहीं छोड़ेगा. डरो मत या निराश मत हो. जब भी हम किसी खास परिस्थिति से गुजरते हैं तो हम हिम्मत हारते हैं, निराश, दुखी हो जाते हैं और अक्सर खो जाते हैं (लेकिन) ईश्वर आपके साथ है. वह इस बात से हैरान नहीं है कि आप अभी क्या कर रहे हैं क्योंकि उसके (भगवान) के पास पहले से ही एक प्लानिंग तैयार होती है.."
हार्दिक पांड्या ने PM मोदी से की मुलाकात
- टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने PM मोदी से मुलाकात की.
- भारतीय प्रधानमंत्री विश्व कप की खट्टी-मिट्टी यादों पर चर्चा की. इस दौरान खिलाड़ी पीएम से मिलकर काफी खुश नजर हाए.
- हार्दिक पांड्या ने मुलाकात के बाद भारतीय प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
''हमारे माननीय प्रधानमंत्री पीएम मोदी से मिलना सौभाग्य की बात है. हमें मेजबानी देने के लिए धन्यवाद सर.''
Such a privilege to meet our honourable Prime Minister Shri @narendramodi Ji. Thank you for hosting us sir 🇮🇳 pic.twitter.com/2YYGpGOLE5
— hardik pandya (@hardikpandya7) July 4, 2024
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2024 खत्म होते ही पूर्व कप्तान को बनाया गया टीम का नया कैप्टन, इस दिन अपना खेलेंगे पहला मैच