WPL 2023: विदेशी महिला खिलाड़ियों पर चढ़ा होली का खुमार, रंग-गुलाल उड़ाते हुए देसी स्टाइल में लगाए ठुमके, यहां देखें -

author-image
Rubin Ahmad
New Update
RCBW Celebrate Holi: एलिस पेरी से लेकर स्मृति मंधाना तक सभी खिलाड़ियों पर चढ़ा Holi का रंग

RCBW Celebrate Holi: वूमेंस प्रीमियर लीग ( WPL 2023) के पहले सीजन में एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. महिला खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में पुरूषों की तरह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से खूब मनोरंजन कर रही हैं. फैंस भी वूमेंस खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए भारी तादाद में मैदान पर मैच देखने को पहुंच रहे हैं.

इसी दौरान रंगों का त्योहार (Holi) 8 मार्च को पूरे विश्व में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा तो ऐसे में (RCBW) आरसीबी की महिला खिलाड़ी कैसे पीछे रह सकती थी. आरसीबी के प्लेयर्स ने जमकर होली (RCBW Celebrate Holi) खेली. जिसकी फोटो टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

RCBW Celebrate Holi: खिलाड़ियों ने जमकर खेली होली

Holi Celebration, WPL 2023: स्मृति मंधना (Smriti Mandhana) से लेकर एलिसे पेरी (Ellyse Perry), RCB प्लेयर्स ने ऐसे मनाई होली

भारत में हर साल होली का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. देशभर में होलिका दहन के बाद धुलंडी मनाया जाता है. इस दिन सभी एक दूसरे को रंग लगाते हैं. साथ -साथ अपने अतिथियों को अच्छे -अच्छे स्वादिष्ट भोजन का बंदोबस्त किया जाता है. इसके अलावा संगीत और नाच-गाना भी होता है. यह वजह कि रंगों का ये त्यौहार विदेशियों को भी पसंद आने लगा है.

Image

आरसीबी महिला टीम ने मंगलवार को इस त्यौहार को सेलिब्रेट किया. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) से लेकर एलिस पेरी (Ellyse Perry) सभी ने जमकर एक दूसरे को रंग लगाया. अन्य साथी खिलाड़ी भी एक दूसरे के चेहरों पर गुलाल लगाते हुए नजर आए, टीम ने इस्टाग्राम पर सभी फैंस को होली की शुभकामनाएं ((RCBW Celebrate Holi)) देते हुए फोटोज शेयर किए हैं,

Image

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शुरूआती दोनों मुकाबलों में मिली हार

RCB vs DC, WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 60 रन से हराया, शैफाली वर्मा के बाद तारा नॉरिस चमकीं | Jansatta

वूमेंस प्रीमियर लीग ( WPL 2023) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) की शुरूआत कोई खास नहीं रही हैं. उनका  आगाज इस टूर्नामेंट की हार के साथ हुई हैं, इस टीम में एक से एक धुरंधर खिलाड़ियों की भरमार है.

लेकिन शुरूआती 2 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से 60 रनों से हारने के बाद मुंबई ने दूसरे मैच में 9 विकेट से आरसीबी को धूल चटा दी. ऐसे में  स्मृति मंधाना  (Smriti Mandhana) की कप्तानी वाली इस टीम को अभी भी पहली जीत की खोजना चाहेंगी.

यह भी पढ़े: “IPL की जगह टीम इंडिया पर ध्यान दे भाई”, केएल राहुल की टीम की जर्सी लॉन्च करने पहुंचे जय शाह, तो फैंस ने जमकर लगाई फटकार

WPL 2023 RCBW