WPL 2023 Auction: रेणुका ठाकुर के लिए विराट-पंत की टीम में छिड़ी जंग, अंत में इस टीम ने मोटी रकम देकर मारी बाजी

Published - 13 Feb 2023, 10:12 AM

WPL 2023 Auction: रेणुका ठाकुर के लिए विराट-पंत की टीम में छिड़ी जंग, अंत में इस टीम ने मोटी रकम देक...

Renuka Singh: 13 फरवरी को विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का ऑक्शन मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड कॉनवेंशन सेंटर में पहली बार विमेंस आईपीएल के ऑक्शन का आयोजन किया गया है। नीलामी के लिए कुल 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए फ्रेंचाइजी ने करोड़ों-लाखों रुपए खर्चे। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह पर भी बड़ी बोली लगी। लिहाजा मार्च से शुरू होने वाले महिला आईपीएल के महाकुंभ में रेणुका RCBW की ओर से खेलती हुई नजर आने वाली है।

Renuka Singh बने RCBW का हिस्सा

Renuka Singh TR-IND vs ENG-CWG 2022

इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन की तरह विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में भी खिलाड़ियों मोटी रकम मिल सकती है। विमेंस आईपीएल ऑक्शन के लिए शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर सहित तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने नाम पंजीकृत करवाया है। जहां हरमन, स्मृति पर करोड़ों की बोली लगी वहीं RCBW ने रेणुका पर रुपए का दांव खेला। ऑक्शन से पहले ही ये कयास लगाए जा रहे थी कि नीलामी में रेणुका करोड़ों की बिक सकती है। लिहाजा अब टीम इंडिया की ये तेज गेंदबाज विमेंस आईपीएल में 1.50 Cr. को अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए दिखाई देंगी।

Renuka Singh का ऐसा रहा है करियर

Renuka Singh Thakur

दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने भारतीय टीम को कई मुकाबले जिताने में अहम भूमिका अदा की है। उनकी रफ़्तारभरी गेंद का सामना करना विपक्षी टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहता है। उनके हाथों में गेंद देख विरोधी टीम के बल्लेबाजों के अंदर खौफ पैदा हो जाता है। इस तेज गेंदबाज ने अब तक 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 27 विकेट निकाले हैं। उनके इसी प्रदर्शन की वजह से RCBW ने बड़ा दांव खेलने का फैसला किया। लिहाजा टीम को उम्मीद होगी कि वह अपने प्रदर्शन के बूते फ्रेंचाइजी को विमेंस आईपीएल का पहला खिताब दिला सके।

बेस प्राइस- 50 Lakh

मिलने वाली राशि- 1.50 करोड़

खरीदने वाली टीम- आरसीबी वीमेंस

Tagged:

indian cricket team Women's Preimer League 2023 Women's IPL 2023 Renuka Singh
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर