RCBvsRR, STATS REPORT: इस मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली ने रच दिया इतिहास

आईपीएल 2020 का 15वां मुकाबला अबुधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. जिसमे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को 8 विकटों से करारी मात दी.
इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाये थे, जिसके जवाब में बैंगलोर ने 5 गेंद शेष रहते ही इस मुकाबले को अपने नाम किया. इस दौरान इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड भी बने. इसी कारण इस ख़ास लेख के माध्यम से हम आपको उन 9 रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस मैच के दौरान बने हैं.
राजस्थान और बैंगलोर के मैच में बने ये 9 रिकॉर्ड
1, युजवेंद्र चहल इस मैच में 2 विकेट हासिल करते ही आशीष नेहरा और आर विनय कुमार को पछाड़ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में 11वें स्थान पर आ गए हैं. चहल के नाम अभी आईपीएल में 108 विकेट हैं.
2, यह आईपीएल 2020 का तीसरा मुकाबला है, जब कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया है.
3, युजवेंद्र चहल इस मैच में 3 विकेट लेकर आईपीएल 2020 के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए हैं.
4, विराट कोहली ने इस मैच में आईपीएल इतिहास में अपने 5500 रन पूरे किये. विराट कोहली ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने.
5, राहुल तेवतिया इस मैच के बाद आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
6, रॉयल चैलेंजर्स और राजस्थान रॉयल्स अभी तक 21 बार आमने-सामने आई हैं. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 बार जीत दर्ज की है और वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 10 बार मैच जीते हैं. जबकि तीन मैच बारिश की वजह से बेनतीजा हुए. ऐसे में इस मैच में राजस्थान के खिलाफ ये आरसीबी की 9वीं जीत हैं.
7, इस मैच में देवदत्त पडिकल ने आईपीएल का अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा, देवदत्त का यह 4 मैचों के अन्दर तीसरा अर्धशतक है.
8, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2020 अपना पहला छक्का जड़ा. इससे पहले खेले 3 मैचों में विराट कोहली ने एक भी छक्का नहीं मारा था.
9, इस मैच में विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास का अपना 37वां अर्धशतक जड़ा, इस सीजन पहली बार विराट कोहली फॉर्म में दिखाई दिए.
Tagged:
राजस्थान रॉयल्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2020