CSK vs RCB, MATCH PREVIEW: बैक टू बैक जीत रही टीमों के मैच में कैसा रहेगा मौसम-पिच, संभावित इलेवन सहित सभी जानकारी

author-image
Sonam Gupta
New Update
RCB vs RR: मैन ऑफ़ द मैच देवदत्त पडीक्कल ने बताया की कोविड के समय क्या थी उनकी सोच

IPL 2021 का 19वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाने वाला है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा आपको बड़े-बड़े शॉट्स नजर आ सकते हैं। तो आइए इस कांटे की टक्कर वाले मैच से पहले आपको सारी डीटेल्स बताते हैं, कि इस मैच में पिच-मौसम व संभावित इलेवन का क्या हाल रहने वाला है।

RCB पांचवीं जीत के लिए होगी तैयार

RCB-daniel Sams

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में है। अब तक खेले गए 4 में से टीम ने इतिहास रचते हुए चारों मैच जीते हैं। इस बार टीम का मध्य क्रम भी मजबूत है और डेथ ओवर में गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज लय में हैं, जो विपक्षी बल्लेबाजों पर हावी नजर आ रहे हैं।

इस फॉर्म में आ रही RCB का अगला मैच मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने वाला है। ये मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा क्योंकि सीएसके भी बैक टू बैक जीत रही है और आरसीबी की स्थिति भी काफी मजबूत है। प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो RCB अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकती है।

CSK देगी कांटे की टक्कर

CSK-IPL

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक 4 में से 3 जीत दर्ज की है और धोनी की टीम लय में लौट चुकी है। ऐसे में इस टीम को हराना अब किसी के लिए भी आसान नहीं होने वाला है। अब यदि प्लेइंग इलेवन पर गौर करें,तो कप्तान एमएस धोनी अपनी विनिंग टीम के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।

चेन्नई के बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में आ गए हैं। मगर अभी भी सभी को इंतजार है धोनी के बल्ले से आने वाली एक बड़ी व तूफानी पारी का। हालांकि पिछले मैच में माही ने बल्ला खोला, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल सके थे। हो सकता है आरसीबी के सामने सभी का इंतजार खत्म हो और आए मैदान पर धोनी का तूफान।

हैड टू हैड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक आईपीएल में 26 मैचों में आमने-सामने आई हैं, जिसमें 16 मैच सीएसके ने जीते हैं और 9 मैच RCB ने जीते हैं। वहीं एक मैच बिना रिजल्ट खत्म हुआ। आपको हैड टू हैड देखने पर सीएसके का पलड़ा भारी रहने वाला है, लेकिन विराट की बोल्ड आर्मी जिस लय में है, उसे देखकर कहना सही होगा की दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है।

कैसा रहेगा पिच का हाल?

PBKS

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैदान पर गेंदबाजों की खूब पिटाई होती है, क्योंकि छोटी बाउंड्री होने के चलते वानखेड़े में बल्लेबाज गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने में जरा भी देरी नहीं करते। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम फील्डिंग करना चाहेगी, क्योंकि दूसरी पारी में ओस आने के चलते गेंदबाजी काफी मुश्किल हो जाती है।

कब, कहां देख सकते हैं मैच

आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही न्यूट्रल वेन्यूज पर आयोजित किया जा रहा है। कोरोना वायरस की आई दूसरी लहर के चलते एक बार फिर टूर्नामेंट बंद दरवाजों के पीछे ही खेला जाएगा। मगर निराश होने की बात नहीं है क्योंकि आप लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए पूरे मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी। ये मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरु होगा, जिसमें टॉस के लिए दोनों कप्तान 3 बजे मैदान पर आएंगे।

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

rcb

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। रविवार को ये मैच दोपहर में खेला जाएगा, यानि खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं, आसमान पर बादल छाए रहेंगे, मगर बारिश की उम्मीद नहीं है। पूर्वानुमान कहता है, तापमान 28 से 34 डिग्री, ह्यूमिडिटी 62 प्रतिशत, हवा 21 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है।

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

rcb csk

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जैमिसन, केन रिचर्ड्सन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

चेन्नई सुपर किंग्स: रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चेन्नई सुपर किंग्स कोरोना वायरस आईपीएल 2021