RCB की ताकत हो गई दोगुनी, टीम में अचानक हुई 4 मैचों में 23 विकेट लेने वाले खिलाड़ी की एंट्री

Published - 16 Feb 2025, 07:43 AM

sneh rana WPL 2025 RCB

RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में अचानक एक बड़ा बदलाव किया है। इस बार खिताब जीतने के लिए आरसीबी ने अपनी टीम में एक ऐसे धाकड़ गेंदबाज को अपने स्क्वाड में शामिल किया है, जिसने महज 4 मैचों में 23 विकेट हासिल किए हैं। इस खिलाड़ी की एंट्री के बाद टीम पहले से अधिक मजबूत दिखाई दे रही। जबकि इस खिलाड़ी के आने के बाद इस बार टीम खिताब की भी दावेदार मानी जा रही है। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि इस मैच विनर खिलाड़ी को ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था, लेकिन आरसीबी (RCB) ने इस खिलाड़ी पर दांव लगाकर अचानक टीम में सरप्राइज एंट्री करवाई है।

टीम में करवाई सरप्राइज एंट्री
sneh rana WPL

महिला प्रीमियर लीग की डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अचानक अपनी टीम में एक दिग्गज खिलाड़ी को शामिल किया है। दरअसल, आरसीबी की स्टार स्पिनर श्रेयंका पाटिल चोट के चलते तीसरे डब्ल्यूपीएल के तीसरे संस्करण से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह टीम में 30 वर्षीय स्नेह राणा को टीम में शामिल किया गया है, जिसकी आधिकारिक घोषणा शनिवार को की गई थी।

गुजरात जायंट्स की पूर्व कप्तान स्नेह राणा को आरसीबी (RCB) ने 30 लाख रुपए में टीम में शामिल किया है। खास बात यह है कि स्नेह राणा ने भारत के लिए चार टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह 23 विकेट हासिल कर चुकी हैं। 27 वनडे में वह 29 और 24 टी20आई में वह 24 विकेट हासिल कर चुकी हैं। स्नेह राणा ने डब्ल्यूपीएल में अब तक कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट और 47 रन बनाए हैं।

चोट से जूझती RCB

आरसीबी (RCB) के कई धुरंधर खिलाड़ी इस सीजन चोट के चलते पहले ही बाहर हो चुके हैं। न्यूजीलैंड की स्टार ऑलराउंडर सोफी डिवाइन इस समय क्रिकेट से ब्रेक लेकर छुट्टियां मना रही हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया की स्पिनर सोफी मोलिन्यू भी चोट के चलते इस बार आरसीबी दल का हिस्सा नहीं हैं, तो वहीं, इंग्लैंड की स्टार तेज गेंदबाज केट क्रॉस ने भी चोट के कारण इस सीजन अपना नाम वापस ले लिया है। ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी भी महिला प्रीमियर लीग 2025 शुरू होने से पहले चोटिल हो गई थीं, लेकिन उनकी चोट अधिक गंभीर नहीं थी और वह पहले मैच में आरसीबी (RCB) के लिए धमाकेदार पारी खेलती दिखाई दी थीं। लेकिन चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में अब श्रेयंका पाटिल का नाम भी जुड़ गया है।

ये भी पढ़ें- 1 मैच और 3 गेंदों में धोनी के इस लाडले को टीम इंडिया से किया गया बाहर, IPL में मौके को भी रहा है तरस

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान या न्यूज़ीलैंड नहीं, टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में इस कमजोर टीम से खतरा, 6 साल पहले बाल-बाल बची थी लाज

Tagged:

RCB IPL 2025 smriti madhana
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर