RCB vs RR: बेंगलुरू ने राजस्थान के खिलाफ होम ग्राउंड में जीत के लिए बिछाया जाल, रजत पाटीदार ने चुनी तगड़ी प्लेइंग-XI
Published - 23 Apr 2025, 01:38 PM

Table of Contents
RCB Playing XI : आईपीएल 2025 (IPL 2025)का 42वां मैच गुरुवार 24 अप्रैल को बेंगलुरु में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच फुल रोमाच देखने को मिल सकता है. वहीं दूसरी ओर रियान पराग एंड कंपनी की पूरी कोशिश होगी कि पिछले मैच में मिली हार का बदला लिया जाए. जबकि दूसरी ओर आरसीबी को अपने घर में जीत नहीं मिल सकी है. क्या राजस्थान के खिलाफ आरबीसी चिन्नास्वामी में पहली जीत दर्ज कर सकती है ? इसका खुलासा 24 अप्रैल को जाएगा. लेकिन, उससे पहले आरसीबी की एकदाशन पर नजर डाल लेते हैं जिन्हें राजस्थान के खिलाफ प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है.
RCB Playing XI: रजत पाटीदार घर में खोलना चाहेंगे जीत का खाता
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/23/d9s7e7nfeo70CBYPrqlr.jpg)
आरसीबी ने युवा कप्तान रजत पाटीदार की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. चिन्नास्वामी में अभी 2 मुकाबले खेले हैं. दोनों मैचों शर्म नाक हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि आरसीबी ने 8 में से 5 मुकाबले जीते हैं और 3 मैचों में शिकस्त मिली है. 10 अंकों के साथ पॉइट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है.
लेकिन. आरसीबी को एक बात का मलाल रहेगा कि उन्हें अपने घर में जीत नसीब नहीं हुई है. ऐसे में इस मुकाबले में रजत पाटीदार एंड कंपनी की पूरी कोशिश रहेगी कि राजस्थान के खिलाफ जीत दर्द की जाए. आरसीबी ने चिन्नास्वामी में 3 मच खेले हैं. जिसमें दिल्ली, पंजाब और गुजरात से शिकस्त ही मिली.
RCB Playing XI: फिल साल्ट और विराट कोहली होंगे RR के लिए खतरे की घंटी !
विराट कोहली और फिल सॉल्ट की सलामी जोड़ी ने आरसीबी को अभी खेले गए मैचों में धमाकेदार शुरुआत दिलाई है. दोनों खिलाड़ियों ने पॉवरप्ले में विपक्षी टीम के हौसले पस्त करने का काम किया है. बता दें कि विराट कोहली अच्छी लय में दिख रहे हैं. उन्होंने 64 की औसत से 4 अर्धशतक की मदद से 322 रन बना लिए हैं. जबकि फिल सॉल्ट निर्भीक बल्लेबाजी की है.
मध्य क्रम में इन खिलाड़ियों के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने बतौर ओपनर अपना का बखूबी निभाया है. वहीं मध्य क्रम में देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार ने कुछ अच्छी पारिया खेली है. जिसकी वजह से टीम इस सीजन में अच्छी नजर आ रही है.कप्तान ने मुंबई के खिलाफ 64 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से उनका बल्ला नहीं चला है. पाटीदार सस्ते में अपना विकेट गंवाया है. ऐसे में उनसे अपने घर में बड़ी पारी की उम्मीद होगी. जबकि टीम के पास मैच फिनिश करने के लिए टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड जैसे धाकड़ बल्लेबाज है.
RCB के पास है तगड़ा बॉलिंग यूनिट
आईपीएल में हमेशा आरबीसी बॉलिंग कमजोरी की विषय रही है. लेकिन, इस बार टीम के पास शानदार बॉलिंग यूनिट है. जिन्होंने कई हारे हुए मैचों में टीम को कमबैक कराया है. क्रुणाल पंड्या बल्ले से भले कुछ नहीं कर पाए हो.मगर उन्होने मध्य क्रम में विकेट चटाई है. नई बॉल से भी विकेटे लेकर दी है. जबकि तेज गेंदबाज के रूप मेंवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. राजस्थान केखिलाफ ये बॉलिंग अटैक बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकता है.
राजस्थान के खिलाफ RCB की संभावित प्लेइंग-XI : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
यह भी पढ़े : IPL 2025 के बीच मौत ने दी दस्तक, इस दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन, पूरे क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर