RCB के फिलिप साल्ट का अबू धाबी टी10 लीग में कोहराम, 256 के स्ट्राइक रेट से ठीक डाले 123 रन
Published - 26 Nov 2025, 09:21 AM | Updated - 26 Nov 2025, 09:28 AM
Table of Contents
अबू धाबी T10 लीग में फिल साल्ट (Phil Salt) ने अपने धमाकेदार हिटिंग कौशल से ऐसा कहर बरपाया कि गेंदबाज़ मैदान के हर कोने में बाउंड्री जाते हुए देखते रह गए।
साल्ट ने अविश्वसनीय 256 के स्ट्राइक रेट से 123 रन ठोके और दर्शकों को लगातार छक्कों-चौकों से रोमांचित कर दिया। उनकी पहली ही गेंद से शुरू होने वाली आक्रामक बल्लेबाज़ी ने विपक्ष पर लगातार दबाव बनाए रखा।
गेंदबाज़ उनके बेखौफ स्ट्रोक प्ले के सामने पूरी तरह असहाय नज़र आए। फिल साल्ट की यह विस्फोटक बैटिंग T10 इतिहास की सबसे प्रभावशाली पारियों में से एक के रूप में याद की जाएगी।
फिल साल्ट की धुआंधार बैटिंग ने अबू धाबी T10 लीग में मचाई धूम
अबू धाबी T10 लीग में फिल साल्ट (Phil Salt) ने अपनी विस्फोटक पावर-हिटिंग से ऐसा तूफान मचाया कि बॉलर्स चारों तरफ़ बिखरते नज़र आए। साल्ट ने 256 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट के साथ चार पारियों में कुल 123 रन जोड़े और मैदान में छक्कों-चौकों की बरसात कर दी। उनकी आक्रामक सोच शुरुआत से ही विरोधियों पर हावी रही।
गेंदबाज़ उनके अटैक के सामने पूरी तरह असहाय नज़र आए, जबकि साल्ट ने लगातार हर ओवर में मैच का मोमेंटम अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया। उनका यह प्रदर्शन T10 इतिहास की सबसे प्रभावशाली बल्लेबाज़ी में गिना जाएगा।
अबू धाबी T10 लीग 2025 में Phil Salt का विस्फोटक शो
यूएई बुल्स की ओर से खेलते हुए फिल साल्ट (Phil Salt) ने 2025 T10 सीजन में अपनी छोटी लेकिन बेहद असरदार पारियों से सबका ध्यान खींचा। अपनी साफ-सुथरी टाइमिंग और एग्रेसिव अप्रोच के लिए जाने जाने वाले साल्ट ने हर मैच में तेजी से रन बनाकर टीम के नेट रन-रेट और मोमेंटम दोनों को बढ़ाया।
चार पारियों में उन्होंने 256 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 123 रन बनाए, जिसमे 11 चौके और 9 छक्के शामिल हैं। जिससे वह टूर्नामेंट के सबसे ख़तरनाक T10 हिटर्स में शामिल हो गए। खासकर डेथ ओवर्स में पेसर्स के खिलाफ उनकी बेखौफ बैटिंग ने टाइटन्स को कई मौकों पर फायदा दिया।
यूएई बुल्स और रॉयल चैंप्स के खिलाफ मैच-विनिंग कैमियो
फिल साल्ट (Phil Salt) ने रॉयल चैंप्स के खिलाफ सिर्फ 15 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाकर यूएई बुल्स को आसान जीत दिलाई। यूएई बुल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने निर्धारित 10 ओवर में यूएई बुल्स ने छह विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैंप्स ने अपने निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर सिर्फ 120 रन बनाये और मुक़ाबले को चार रन से हार गई। फिल साल्ट (Phil Salt) की शानदार बल्लेबाज़ी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़े : 2026 टी20 वर्ल्ड कप का ऐलान होते ही तय हुए भारत के 4 कप्तान-उपकप्तान, इन चार बेहतरीन खिलाड़ियों को कमान
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।