RCB ने IPL 2024 से पहले फैंस को दिया बड़ा झटका, एक साथ इन 7 दिग्गज खिलाड़ियों को किया रिलीज

author-image
Nishant Kumar
New Update
RCB ने IPL 2024 से पहले फैंस को दिया बड़ा झटका, एक साथ इन 7 दिग्गज खिलाड़ियों को किया रिलीज

RCB: पिछले साल आईपीएल की तर्ज पर देश में महिला प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया था, जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस विजयी रही थी. इसी कड़ी में महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को सभी 5 टीमों के खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी की.

इसमें 60 खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है, जबकि 29 को बाहर कर दिया गया है. इस दौरान स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी रिलीज लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं.

RCB ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

publive-image

आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए आरसीबी (RCB)ने 11 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इन 11 खिलाड़ियों में आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिस पेरी*, हीदर नाइट*, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन* शामिल हैं.

दक्षिण अफ्रीका की पूर्व कप्तान डेन वैन निकर्क को हटा दिया गया है. उनके साथ 8 और खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है. इन 8 खिलाड़ियों में डेन वान निकर्क*, एरिन बर्न्स*, कोमल ज़ांज़ाद, मेगन शुट्ट*, पूनम खेमनार, प्रीति बोस, सहाना पवार शामिल हैं।

पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब

UP-W vs RCB-W Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – Women's Premier League, 2023 UP-W vs RCB-W Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – Women's Premier League, 2023

गौरतलब है कि महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन आरसीबी (RCB)के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. स्मृति मंधान की कप्तानी वाली इस टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार पांच हार के साथ की थी. हालात ऐसे बने कि टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई. डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में आरसीबी ने 8 मैच खेले थे, जिसमें उन्हें सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली थी. वह अंकतालिका में 4 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहीं. इस प्रदर्शन के बाद टीम को काफी आलोचना झेलनी पड़ी. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम में स्मृति मंधान और एलिसे पेरी समेत कई बड़े खिलाड़ी थे.

गुजरात जायंट्स ने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिलीज किया

आरसीबी (RCB)के अलावा गुजरात जायंट्स अपनी टीम से सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली टीम है. जीजी ने 2023 सीज़न खेलने वाली टीम से 11 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है, जिसका मतलब है कि वे 2024 सीज़न के लिए नीलामी टेबल पर व्यस्त रहेंगे। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम से चार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है, जबकि उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स ने 2023 टीम से तीन खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ गिल का कटेगा पत्ता, तो रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, हो गया ऐलान!

smriti mandhana RCB WPL 2024