बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब RCB नहीं खेलेगी अपने मैच, अब यहाँ होंगे कोहली की टीम के होम मैच
Published - 12 Nov 2025, 03:05 PM | Updated - 12 Nov 2025, 03:07 PM
Table of Contents
RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आईपीएल 2026 में एक भी मैच अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं खेल पाएगी। 18 साल बाद ट्रॉफी का स्वाद चखने वाली आरसीबी (RCB) ने 4 जून 2025 को विक्ट्री परेड निकालने का फैसला किया था, लेकिन उससे पहले ही बेंगलुरू स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी।
इस हादसे में कुल 11 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी और कई लोग घायल भी हुए थे। दिल दहला देने वाले हादसे के बाद बीसीसीआई ने किसी भी बड़े आयोजन के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम को साफ इनकार कर दिया था और अब ऐसे में ये टीम अपने मैच बेंगलुरू में नहीं बल्कि दूसरे मैदान पर खेलती नजर आ सकती है। यह फैसला पिछले साल हुए हादसे के बाद लिया जा सकता है।
ये मैदान होगा RCB का होम ग्राउंड
बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हादसे के बाद जहां बीसीसीआई ने मैदान का बहिष्कार कर दिया है तो वहीं, आईपीएल 2026 से पहले पुणे में स्थित एक स्टेडियम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को सभी मैच वहां करवाने की पेशकश की है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन सचिव कमलेश पिसाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि
'इस व्यवस्था (पुणे में आरसीबी (RCB) के मैचों की मेजबानी) पर बातचीत चल रही है, लेकिन अभी यह पक्का नहीं हुआ है। उन्हें कर्नाटक में समस्या है, क्योंकि वहां भगदड़ हुई थी। इसलिए वे मैदान की तलाश कर रहे हैं और हमने उन्हें अपना स्टेडियम देने की पेशकश की है। शुरुआती चर्चा हुई है और कुछ तकनीकी चीजें हैं जिनका हल निकालना बाकी है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो शायद हां, पुणे मैचों की मेजबानी करेगा।'
🚨 NO RCB MATCHES AT CHINNASWAMY 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 12, 2025
- RCB's homs matches in IPL 2026 set to move out of Chinnaswamy stadium. The MCA stadium in Gahunje is in line to be RCB's second home. (TOI). pic.twitter.com/ZNNogN8TUy
क्या पुणे में होंगे मैच?
अगर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) फ्रेंचाइजी के बीच इस मुद्दे पर बातचीत सही रहती है और दोनों की डील पक्की हो जाती है तो फिर किंग कोहली बेंगलुरू के मैदान पर नहीं बल्कि पुणे में खेलते नजर आ सकते हैं। हालांकि, यह खबर बेंगलुरू फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है, लेकिन पिछली गलतियों से सबक लेकर बीसीसीआई यह बड़ा फैसला ले सकती है।
खास बात यह है कि बेंगलुरू के मैदान पर आईसीसी टी20 विश्व कप के मैच भी नहीं खेले जाएंगे, जिससे साफ है कि बीसीसीआई प्रशंसकों और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कितनी प्रतिबद्ध है। साथ ही बेंगलुरू से पुणे में स्टेडियम स्विच करने से पुणे के प्रशंसकों को भी आईपीएल का आनंद लेने का मौका मिलेगा, जो कि काफी लंबे समय से इस चीज के लिए तरस रहे थे।
फिलहाल मिनी ऑक्शन पर होगी फ्रेंचाइजी की नजर
हालांकि, मैदान का की समस्या सुलझाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) फ्रेंचाइजी के पास पर्याप्त समय रहने वाला है, लेकिन उससे पहले टीम प्रबंधन मिनी ऑक्शन की तैयारियां कर रहा है। दिसंबर में होने वाले ऑक्शन में आरसीबी कई धाकड़ खिलाड़ियों को खरीद सकती है, लेकिन वह किसको रिलीज करेगी, यह अभी फिक्स नहीं हो पाया है।
हालांकि, ऑक्शन से पहले आरसीबी इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन समेत पांच खिलाड़ियों की छुट्टी कर सकती है और ऑक्शन में एक ऐसे बल्लेबाज की तलाश कर सकती है जो अंतिम ओवरों में टिम डेविड का साथ निभा सके। हालांकि, इसके अलावा आरसीबी का स्क्वाड पहले से ही ताकतवर नजर आ रहा है।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर