IPL 2022 के लिए सभी तैयारियां रिटेन व रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं, लेकिन इस बीच RCB के लिए एक और मुश्किल सवाल है, कि आखिर विराट कोहली के बाद अब टीम की कमान कौन संभालेगा? इस बीच भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि जिन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी रिटेन करेगी, उन्हें कप्तानी नहीं सौंपेगी। बल्कि वह मैगा ऑक्शन से कप्तानी सौंपने के लिए खिलाड़ी को खरीद सकती है।
नीलामी से खरीदेगी RCB कप्तान
RCB के कप्तान विराट कोहली कप्तानी छोड़ने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। ऐसे में चारों ओर इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि अब टीम की कप्तानी किसे सौंपी जाएगी? इरफान पठान ने कहा,
'मुझे लगता है कि नीलामी से ही कोई होगा, जिन्हें आरसीबी की कप्तानी मिल सकती है क्योंकि जो भी चार खिलाड़ी मेरे दिमाग में हैं, विराट जाहिर तौर पर कप्तान नहीं बनने जा रहे हैं, जैसा कि उन्होंने घोषणा की है। ग्लेन मैक्सवेल हैं, लेकिन आप उन्हें कप्तानी नहीं देना चाहते क्योंकि वह अपनी तरह का एक फ्री क्रिकेटर हैं और उसे इस तरह की जिम्मेदारी नहीं देना चाहते हैं। आप चाहते हैं कि वह खुलकर खेलें।'
नीलामी में करनी पड़ेगी मेहनत
IPL 2022 में ना केवल RCB बल्कि टूर्नामेंट में शामिल होने वाली 2 नई टीमें और मौजूदा कुछ टीमें कप्तान की तलाश करेंगी। ऐसे में इरफान पठान का कहना है कि बोल्ड आर्मी को नीलामी में मेहनत करनी पड़ेगी। उन्होंने आगे कहा,
'चहल वे तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्हें चहल रिटेन कर सकती है। चौथा प्लेयर के रूप में मैं सिराज के साथ जाऊंगा। आपको कप्तान तो मिल सकता है लेकिन आप इसे नीलामी में पा सकते हैं। उन्हें उस हिस्से पर कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।'
हर्षल से बेहतर विकल्प हैं सिराज
ऐसा माना जा रहा है कि RCB हर्षल पटेल को जरुर रिटेन करने को देखेगी। उन्होंने पिछले सीजन 32 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी। लेकिन इरफान पठान का मानना है कि फ्रेंचाइजी को हर्षल पटेल की जगह मोहम्मद सिराज को रिटेन करना चाहिए। उन्होंने कहा,
'बहुत से लोग हर्षल पटेल के बारे में सोच रहे होंगे। वह पर्पल कैप विजेता थे। लेकिन जब आप मोहम्मद सिराज के 'कम्पलीट पैकेज' को देखते हैं, जो नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं और अच्छा यॉर्कर कर सकते हैं, तो उन्हें भी गति मिली है। हो सकता है कि आप लंबे समय तक का विकल्प देख रहे हों। मुझे निश्चित रूप से लगता है कि यह सिराज है।'