उमरान मलिक के साथ हुई इस नाइंसाफी पर भड़के जहीर खान, काव्या मारन समेत पूरी टीम को लगाई जमकर फटकार

Published - 19 May 2023, 04:59 AM

उमरान मलिक के साथ हुई इस नाइंसाफी पर भड़के जहीर खान, काव्या मारन समेत पूरी टीम को लगाई जमकर फटकार

उमरान मलिक: जम्मू एक्सप्रेस के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले युवा गेंदबाज़ उमरान मलिक इन दिनों सनराइजर्स हैदराबाद की बेंच में बैठकर अपना समय बिता रहे हैं. उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिल रहा है. हालांकि टीम की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन इस सीज़न बेहद निराशजनक रहा. बीती रात खेले गए मुकाबले में उन्हें रॉयल चैलंजर्स बैंगलौर से हार का सामना करना पड़ा. वहीं अब भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान (Zaheer Khan) ने उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर बड़ी बात कही है. साथ ही टीम की मालकिन काव्या मारन समेत पूरे मैनेजमेंट को फटकार भी लगाई है.

उमरान को नहीं मिल रहा है मौका

गौरतलब है कि तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक को इस साल पर्याप्त मौके नहीं दिए गए हैं. उन्होंने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 विकेट को अपने नाम किया था. वहीं पिछले साल उमरान ने हैदराबाद की ओर से 14 मैच खेलते हुए 22 विकेट को अपने नाम किया था. लेकिन इस सीज़न उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. वहीं अब ज़हीर खान ने एडन मार्करम और टीम मैनेजमेंट पर बड़ा सवाल खड़ा किया है.

फ्रेंचाइजी ने उन्हें सही से इस्तेमाल नहीं किया- जहीर खान

एक बात चीत के दौरान भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने उमरान के उपर चर्चा करते हुए एसआरएच की टीम मैनेजमेंट को ही ज़िम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अच्छे से यूज़ नहीं किया है जिस तरह उन्हें उमरान को हैंडल करना था. जब आप एक युवा तेज़ गेंदबाज़ की बात करते हो तब उसे समर्थन करने की ज़रूरत होती है. दूर्भाग्य से हैदराबाद ने ऐसा नहीं किया".

सिराज इस तरह के उदाहरण- जहीर खान

हालांकि अपनी बीत चीत के दौरान ज़हीर खान ने तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के बार में तारिफ की. ज़हीर खान इन दो युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हुए. उन्होंने कहा

"सिराज ने इस साल अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. सिराज ने चीज़ों को सरल बनाता है और फॉर्मेट में फंसता नहीं है. एक अच्छी लाइन लेंथ पर टीके रहना. गेदं को पिच करने में बहादुर होना और कुछ स्विंग निकालने की कोशिश करना. यह हमेशा काम करता है".

बहरहाल ज़हीर खान ने उमरान को पर्याप्त मौका न देने पर बड़ा सवाल खड़ा किया है.

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 5 खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार बने मैन ऑफ द मैच, नंबर-3 पर चौंकाने वाला नाम

Tagged:

IPL 2023 Umran malik zaheer khan SRH vs RCB SRH