RCB vs SRH: टॉस जीतकर केन विलियमसन ने किया गेंदबाजी का फैसला, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

author-image
Mohit Kumar
New Update
RCB vs SRH Toss Update IPL 2022

RCB vs SRH: आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 36वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की 2 अंकों के लिए जंग होने वाली है। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच कीई शुरुआत से पहले बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस और हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन टॉस की प्रक्रिया के लिए मैदान में आए थे। जहां टॉस का सिक्का केन विलियमसन के पक्ष में गिरा है और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके तहत अब से थोड़ी देर बाद बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज मैच की पहली गेंद खेलने के लिए मैदान पर आने वाले हैं।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी SRH

RCB vs SRH मैच में हैदराबाद पहले गेंदबाजी करने वाली है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है क्योंकि लीग चरण के मुकाबले आगे बढ़ने के साथ प्लेऑफ की रेस भी रोमांचक होती जा रही है, ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में जीत दर्ज कर एक कदम और आगे बढ़ाना चाहेंगी। डु प्लेसिस की अगुवाई में आरसीबी 7 में 5 मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं हैदराबाद टीम 6 में से चार मैच जीतकर 5वें पायदान पर है।

RCB vs SRH हेड टू हेड

Royal Challengers Bangalore vs SunRisers Hyderabad Head To Head Records, IPL 2022, Match 36, RCB vs SRH

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच होने वाली जंग हमेशा से ही रोमांचक रही है और कांटे की टक्कर देखने को भी मिली है।  दोनों टीमों के बीच 23 अप्रैल को होने वाले इस मुकाबले से पहले इनके आईपीएल इतिहास में हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो अब तक 20 मैचों में दोनों टीमों का एक-दूसरे से आमना सामना हो चुका है।

20 मैचों में 11 मुकाबलों में SRH की विजय रही है. तो वहीं आरसीबी के हाथ सिर्फ 8 जीत लगी है. वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा है. यानी आंकड़ों के मुताबिक दोनों टीमों के बीच जीत और हार का ज्यादा अंतर नहीं है।  लेकिन, ऑरेंज आर्मी का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इसलिए शनिवार को होने वाली ये भिड़ंत वाकई काफी रोमांचक होने वाली है।

RCB vs SRH मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

RCB vs SRH Match Tickets | TATA IPL 2022 - BookMyShow

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यान्सेन, उमरान मलिक, टी नटराजन

RCB vs SRH IPL 2022 news IPL 2022 latest News RCB vs SRH IPL 2022 RCB vs SRH 2022 RCB vs SRH Latest News RCB vs SRH Update RCB vs SRH Latest Update