घर पहुंचकर खत्म होगा RCB की हार का सिलसिला या पैट कमिंस भेदेंगे किला, जानिए पिच-मौसम समेत मैच की सभी जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RCB vs SRH: घर पहुंचकर खत्म होगा RCB की हार का सिलसिला या पैट कमिंस भेदेंगे किला, जानिए पिच-मौसम समेत मैच की सभी जानकारी

RCB vs SRH: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक कुछ भी सही नहीं गुजरा है। छह में से पांच मुकाबलों में उसको हार का सामना करना पड़ा है, जिसकी वजह से उसके प्लेऑफ़ में जगह बनाने की राह मुश्किल हो गई है। वहीं, अब आरसीबी को अपना सातवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। सोमवार को दोनों टीमों (RCB vs SRH) के बीच भिड़ंत होगी।

RCB vs SRH: जीत के लिए संघर्ष कर रही है बैंगलुरु 

  • आईपीएल 2024 लगभग आधे पड़ाव पर पहुंच चुका है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीत के लिए संघर्ष कर रही है। टीम को पांच मुकाबलों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।
  • इसलिए आरसीबी का लक्ष्य जीत सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के खिलाफ जीत दर्ज कर वापसी करने का होगा। हर बार की तरह इस सीजन भी आरसीबी की गेंदबाजी उसके गले का फांस बनी हुई है। टीम का कोई भी गेंदबाज अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है।
  • टीम प्रबंधन और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने विभिन्न संयोजनों का उपयोग करने की कोशिश की है लेकिन अब तक कुछ भी काम नहीं आया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के खिलाफ टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकते हैं।

जीत की स्ट्रीक लगाएगी हैदराबाद!

  • आईपीएल 2024 में पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) काफी मजबूत नजर आ रही है। एसआरएच ने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी खतरनाक टीमों को कांटे की टक्कर दी और जीत दर्ज की।
  • ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए यह टीम कई मुसीबतें खड़ी कर सकती है। हैदराबाद का गेंदबाजी और बल्लेबाजी क्रम ने मौजूदा संस्करण में शानदार प्रदर्शन किया है। लिहाजा, वह आरसीबी की खराब फ़ॉर्म और उनकी कमजोर कड़ी का फायदा उठा सकते हैं।
  • सनराइजर्स हैदराबाद अपने पिछले दो मुकाबलों में अजेय रही है। इसलिए आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम स्ट्रीक लगाने की फिराक में होगी।

इन खिलाड़ियों के बीच हो सकती है टक्कर

विराट कोहली बनाम भुवनेश्वर कुमार 

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बीच कांटे टक्कर देखने को मिल सकती है।
  • आईपीएल 2024 में किंग कोहली का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। विराट कोहली ने भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ 64 रन बनाए हैं और दो बार उनका शिकार बने।

फ़ाफ डु प्लेसिस बनाम पैट कमिंस 

  • फ़ाफ डु प्लेसिस का प्रदर्शन स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ शानदार रहा है। ऐसे में एसआरएच उन पर तेजी से आक्रमण करना चाहेगी। इसलिए उनका विकेट लेने के लिए खुद कप्तान पैट कमिंस गेंदबाजी के लिए आ सकते हैं। फ़ाफ डु प्लेसिस ने छह मैच की छह पारियों में 170 रन जड़े हैं।

RCB vs SRH: वेदर-पिच रिपोर्ट

  • सोमवार को बैंगलुरु में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री हो सकता है। हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। वहीं, नमी 29 फीसदी हो सकती है।
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बात जाए इस मैदान की पिच की तो यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होता है।
  • इसलिए छक्के-चौकों की बरसात देखने को मिलती है। गेंदबाजों के लिए विकेट लेना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आरसीबी बनाम एसआरएच मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है.

RCB vs SRH: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की संभावित प्लेइंग-XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माहिपाल लोमरोर, विजय कुमार वैशाक, आकाश दीप, रीस टॉपली, मोहम्मद सिराज
  • सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-XI: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नितिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli RCB vs SRH IPL 2024