RCB vs SRH: हसरंगा के कहर के सामने 125 रन पर ढे़र हुई हैदराबाद, RCB ने 67 रन से जीता मुकाबला

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Royal Challengers Bangalore won by 67 runs against SRH

RCB vs SRH: आईपीएल 2022 का 54वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस हाईवोल्टेज मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 3 विकेट पर 192 रन बनाए. जीत के लिए ऑरेंज आर्मी ने हैदराबाद के सामने 193 रन का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी एसआरएच (RCB vs SRH) की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 19.3 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गई. इस मैच में आरसीबी 67 रन के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की.

आरसीबी ने जीत के लिए एसआरएच को दिया था 193/3 रन का लक्ष्य

RCB had given a target of 193/3 runs to SRH to win

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच संपन्न हुए रविवार के पहले हडल हैडर मैच में करारी भिड़ंत देखने को मिली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरूआत अच्छी नहीं रही. विराट कोहली पारी के पहले ओवर की पहली गेंद पर डक का शिकार हुए. एसके बाद मोर्चा कप्तान फआफ डु प्लेसिस के साथ रजत पाटीदार ने संभाला. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी हुई. रजत पाटीदार ने 48 रन बनाए. वहीं कप्तान फाफ ने नाबाद 73 रन बनाए.

ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन की पारी खेली. आखिर में दिनेश कार्तिक ने बल्ले से जमकर कहर बरपाया. उन्होंने महज गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 30 रन की आतिशी पारी खेली. जिसकी बदौलत आरसीबी का स्कोर 192 रन तक पहुंचा और जीत के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs SRH) ने ऑरेंज आर्मी के सामने 193/3 रन का लक्ष्य रखा था. हैदराबाद की ओर से फारूकी और त्यागी काफी महंगे साबित हुए. दोनों ने आरसीबी के खिलाफ जमकर रन लुटाए.

बेहद खराब रही हैदराबाद की शुरूआत, त्रिपाठी को नहीं मिला किसी का साथ

Aiden Markram and Rahul Tripathi

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच खेले गए इस मैच में मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑरेंज आर्मी की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही. इस सीजन का ये पहला मैच है जब दोनों टीमों ने अपनी पारी की पहले ओवर की पहली गेंद पर विकेट गंवाया है. केन विलयमसन बैंगलोर के खिलाफ बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर रनआउट हो गए. टीम का दूसरा विकेट भी इसी ओवर में गिरा और अभिषेक शर्मा भी बिना रन बनाए पवेलियन लौटे.

यहां से राहुल त्रिपाठी और एडन मार्क्रम ने मोर्चा संभाला. लेकिन, ज्यादा देर तक ये जोड़ी क्रीज पर टिक नहीं सकी. मार्क्रम 27 गेंदों पर 21 रन बनाकर वापस पवेलियन चलते बने. वहीं आज निकोलस पूरन भी बड़ी पारी खेलने से चूक गए. उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी एक छोर से जमे रहे. लेकिन, दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. सुचित 2 रन बनाकर आउट हो गए.

67 रन पर सिमट गई हैदराबाद की पारी, आरसीबी ने 67 रन से दर्ज की शानदार जीत

Royal Challengers Bangalore won by 67 runs

RCB vs SRH के बीच हुए इस रोमांच मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के पास प्लेऑफ की रेस में टॉप-4 में एंट्री करने का अच्छा मौका था. लेकिन, आखिर में इस मौके को भी ऑरेंज आर्मी ने गंवा दिया. 58 रन बनाकर खेल रहे त्रिपाठी बड़े शॉट की तलाश में 16वें ओवर में जोश का शिकार हुए और यहां से हैदराबाद के हाथ से मुकाबला निकल गया. शशांक 8 रन बनाकर आउट हुए. 19.2 ओवर में एसआरएच की पूरी टीम सिमट गई और इसी के साथ बैंगलोर ने इस रोमांचक मैच को 67 रन के बड़े अंतर से अपने नाम करने लिया.

Faf Du Plessis RCB vs SRH Kane Willamson RCB vs SRH 54 IPL 2022