RCB vs SRH: 288 रन के लक्ष्य में RCB ने लड़ी लड़ाई, दिनेश कार्तिक ने अकेले हैदराबाद की धज्जियां उड़ाई, 25 रनों से जीता SRH
RCB vs SRH: 288 रन के लक्ष्य में RCB ने लड़ी लड़ाई, दिनेश कार्तिक ने अकेले हैदराबाद की धज्जियां उड़ाई, 25 रनों से जीता SRH

सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB vs SRH) को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हुई इस भिड़ंत में फ़ाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए हैदराबाद को न्योता दिया, जिसके बाद बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की कुटाई कर जमकर रन कुटें। इसके चलते एसआरएच ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। जवाब में आरसीबी 262 रन ही बना सकी और 25 रन से मैच (RCB vs SRH) हार गई।

RCB vs SRH: ट्रेविस हेड-हेनरिक क्लासेन की बल्लेबाजी ने तबाही

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच खेला गया आईपीएल 2024 के 30वें मैच में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है। ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन गेंदबाजों की कुटाई कर जमकर रन बटोरें।
  • टॉस जीतकर फ़ाफ डु प्लेसिस ने पहले बल्लेबाजी के लिए हैदराबाद को बुलाया। इसके बाद ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए संयुक्त रूप से 102 रन बना दिए।
  • फ़ाफ डु प्लेसिस ने गेंद रीस टॉप्ली को पकड़ाई और उन्होंने अभिषेक शर्मा (34) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि, यह विकेट गिर जाने का टीम को कुछ खास नुकसान नहीं हुआ। ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन की जोड़ी ने छक्के-चौकों का सिलसिला बरकरार रखा।

हैदराबाद ने बनाए 287 रन

  • इस बीच ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 का अपना पहला शतक जड़ा। इसके बाद लॉकी फर्ग्यूसन ने उन्हें कपयां फ़ाफ डु प्लेसिस के हाथों आउट करवाया। दूसरे छोर से हेनरिक क्लासेन ने पारी को संभाला और 216 रन के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
  • उनके बल्ले से 31 गेंदों पर 67 रन निकले। अंत में अब्दुल समद और एडन मार्करम ने क्रमशः 32 रन और 37 रन जड़कर टीम के स्कोर को 287 रनों तक पहुंचा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB vs SRH) की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट झटकी, जबकि रीस टॉप्ली के हाथ एक सफलता लगी।

RCB vs SRH: बैंगलुरु के हाथ लगी हार

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB vs SRH) को फ़ाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ पारी खेल पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की।
  • लेकिन सातवें ओवर में गेंदबाजी के लिए पैट कमिंस ने मयंक मार्कंडे को गेंदबाजी के लिए भेजा और उन्होंने किंग कोहली को पवेलीयन वापिस भेज दिया। उन्होंने 20 गेंदों पर 42 रन बनाए। इसके बाद से ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि, फ़ाफ डु प्लेसिस ने एक छोर पर खड़े रहकर जुझारू पारी खेली। वह 28 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाने में सफल रहे।
  • विल जैक्स, रजत पाटीदार और महिपाल लोमरोर क्रमशः 7 रन, 9 रन और 19 रन बनाकर आउट हुए। अंत में दिनेश कार्तिक ने 83  रन की बेहतरीन पारी खेल आरसीबी को जीत दिलाने की कोशिश की। इसके बावजूद टीम 267 रन स्कोरबोर्ड पर लगा सकी। पैट कमिंस ने तीन विकेट और मयंक मार्कंडे ने दो विकेट झटकी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां