New Update
RCB vs SRH Highlights: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 30 आरसीबी बनाम एसआरएच के बीच एम चिन्नास्वामी मैदान पर 15 अप्रैल को खेला गया. इस मैच में पहले हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने बल्लेबाज़ी करते हुए कोहराम बरपा दिया और आईपीएल इतिहास का सबसे ज्यादा रन बना दिया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे, जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 25 रनों से पीछे रह गई.
RCB vs SRH Highlights: SRH- 287/3
1 से 6 ओवर|| एसआरएच- 76/0
- हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड और अभिषकेक शर्मा ने आरसीबी के गेंदबाज़ों का धुआं उड़ा दिया. दोनों बल्लेबाज़ों ने पावर प्ले में तूफानी बल्लेबाज़ी की.
- दूसरे ओवर में अभिषेक और हेड ने 20 रन जोड़े. वहीं पांचवे ओवर में दोनो ने 18, जबकि 6वें ओवर में 20 रन बनाए.
7 से 15 ओवर || एसआरएच- 205/2
- पावर प्ले के बाद भी दोनों बल्लेबाज़ का तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा था. 7वें ओवर में दोनों ने 21 रन जोडे और 7.1 ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार कर लिया.
- 8.1 ओवर में अभिषेक शर्मा आउट हुए. उन्होंने 22 गेंद में 34 रनों की पारी खेली.
- 12.2 ओवर में ट्रैविस हेड की शतकीय पारी का अंत हो गया. उन्होंने 41 गेंद में 102 रनों की पारी खेली. लॉकी फॉर्ग्यूसन ने अपना शिकार बनाया.
15 से 20 ओवर|| 287/3
- 16.2 ओवर में हेनरिक क्लासेन ने लॉकी फॉग्यूसन की गेंद पर दनदनाता हुआ छक्का जड़ बॉल को स्टेडियम से बाहर कर दिया.
- 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी का अंत हो गया. उन्होंने 31 गेंद में 67 रन बनाए.
- इसके बाद अब्दुल समद ने 10 गेंद में 37 रनों की पारी खेली, जबकि मार्करम ने 17 गेंद में 32 रन जोड़े.
RCB vs SRH Highlights: RCB- 262/7
1 से 6 ओवर|| आरसीबी- 78/0
- 288 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के सलामी बल्लेबाज़ और फाफ डु प्लेसिस ने अक्रामक रवैया अपनाते हुए टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई.
- तीसरे ओवर में दोनों ने मिलकर 18 रन बनाए, जबकि चौथे ओवर में फाफ और विराट के बल्ले से 17 रन निकले.
RCB vs SRH highlights: 7 से 15 ओवर|| आरसीबी-187/6
- 6.2 ओवर में विराट कोहली के रूप में पहला झटका लगा. कोहली ने 20 गेंद में 42 रन बनाए.
- 8वें ओवर की आखरी गेंद पर विल जैक्स भी आउट हुए. उन्होंने 4 गेंद में 7 रन बनाए.
- पिछले मैच में अर्धशतक जमाने वाले रजत पाटीदरा 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 5 गेंद में 9 रन बनाए. मयंक मार्कंडे ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
- 9.3 ओवर में कप्तान फाफ डु प्लेसिस का विकेट का पतन. पैट कमिंस ने उन्हें 62 रनो के स्कोर पर पवेलियन भेजा.
- 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर सौरव चौहान आउट हुए. वे खाता नहीं खोल सके.
- 14.1 ओवर में कमिंस ने महिपाल लोमरोर को 19 रनों पर चलता किया.
15 से 20 ओवर|| आरसीबी- 262/7
- 18.5 ओवर में दिनेश कार्तिक आरसीबी की ओर से खूब लड़े. उन्होंने 35 गेंद में 83 रनों की पारी खेली. कार्तिक आरसीबी के लिए खूब लड़े लेकिन विशाल लक्ष्य के कारण उनकी पारी फीकी हो गई.
- अंत में आरसीबी को मुकाबला 25 रनों से गंवाना पड़ा. आरसीबी के लिए अब प्ले ऑफ की रेस कठिन हो गई.
ये भी पढ़ें: हार्दिक के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक ठोक एमएस धोनी ने जीता दिल, फैन को दिया ये खास तोहफा, वायरल हुई तस्वीर