RCB vs RR: एक बार फिर RCB को मैच जिताने के बाद फैंस हुए दिनेश कार्तिक के दीवाने, ट्रोल हो रही राजस्थान की टीम

Published - 05 Apr 2022, 06:05 PM

'मैं अभी खत्म नहीं हुआ हूं', 'MOM' अवॉर्ड जीतने के बाद दिनेश कार्तिक ने भरी हुंकार

RCB vs RR: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 13वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मैच (RCB vs RR) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके चलते पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) ने खराब शुरुआत के बाद 170 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।

राजस्थान रॉयल्स के दिए हुए टारगेट का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत तो शानदार रही लेकिन टीम ने कप्तान के आउट होने के बाद से ही अपनी विकेट जल्दी-जल्दी खोना शुरू कर दिए। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4 विकेट से विजय प्राप्त किया है। फिर भी फैंस ने विराट कोहली को उनकी फिट्नस को लेकर ट्रोल किया। वहीं फैंस ने दिनेश कार्तिक की जमकर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है।

RCB vs RR मैच में RCB ने दी 4 विकेट से मात

Royal Challengers Bangalore won by 4 wkts
Royal Challengers Bangalore won by 4 wicket vs RR

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान टीम को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के तौर पर लगा था। महज 4 रन बनाकर वो आउट हो गए। लेकिन, यहां से टीम की पारी को जॉस बटलर के सात मिलकर देवदत्त पडिक्कल ने संभाला। लेकिन, 37 रन बनाकर उन्हें भी वापस पवेलियन लौटना पड़ा। कप्तान संजू सैमसन 1 गगनचुंबी छक्का लगाताकर महज 8 रन के निजी स्कोर पर वो आउट हो गए। राजस्थान रॉयल्स ने बैंगलोर को 170 रन का टारगेट दिया।

राजस्थान रॉयल्स के दिए गए टारगेट का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की शुरुआत बहुत ही शानदार रही। लेकिन टीम ने अपनी कप्तान फाफ डु प्लेसिस को पहले विकेट के रूप में गंवा दिया। फाफ डु प्लेसिस टीम अनुज रावत के साथ के खाते में 55 रन जोड़ने के बाद पवेलीयन लौट गए। फाफ के आउट होते ही टीम की विकेटों के गिरने का सिलसिला चालू हो गया। लेकिन इसके बाद भी दिनेश कार्तिक ने टीम के लिए जिताऊ पारी खेली और RCB को 6 विकेट से मैच जिताया। आरसीबी के 2 प्लेयर्स को आउट करने के बाद फैंस ने फिर लिए युज़वेन्द्र चहल के मजे। तो वहीं फैंस ने विराट की फिट्नस को लेकर किया उन्हे ट्रोल।

फैंस ने फिर लिए युज़वेन्द्र चहल के मजे, विराट की फिट्नस को लेकर किया उन्हे ट्रोल

https://twitter.com/ShaikZiaullah/status/1511399678503374853

https://twitter.com/PatilVishwajit_/status/1511402482416594944

Tagged:

IPL 2022 RCB vs RR 2022 RCB vs RR wankhede stadium
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर