RCB vs RR: IPL 2023 का 32 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच बैंगलोर के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स का पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी शानदार प्रदर्शन रहा है और 2 नजदीकी हार के बावजूद 6 में से 4 मैच जीतकर टीम अंकतालिका में टॉप पर काबिज है. वहीं बैंगलोर 6 में से तीन मैच जीतकर अंकतालिका में छठे स्थान पर है. विराट कोहली की कप्तानी में पिछला मैच बैंगलोर ने पंजाब के खिलाफ उसी के घर में जीता था जिससे टीम का हौसला बुलंद है और वो अपने घर में राजस्थान के खिलाफ जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं बात करें टॉस की तो संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
टॉस जीतकर राजस्थान ने चुनी गेंदबाजी
मैच की शुरुआत में दर्शकों से खचाखच भरे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आए. सिक्का राजस्थान के पक्ष में गिरा. संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं विराट कोहली को बल्लेबाजी का न्योता दिया है. बैंगलोर ने प्लेइंग XI में वायने पर्नेल और हर्षल पटेल की जगह डेविड विली और वैशाख विजय कुमार को शामिल किया है. राजस्थान ने रियान पराग को प्लेइंग XI से बाहर कर दिया है.
RCB vs RR: हेड टू हेड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच अबतक 28 मैच खेले गए हैं. 13 मैचों में बैंगलोर को जीत मिली है जबकि 12 मैचों में राजस्थान जीता है. 3 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है. आंकड़ो पर गौर करें तो दर्शकों को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
RCB vs RR: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग XI
विराट कोहली (C), फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (WK), महिपाल लोमरोर, सुयाश प्रभुदेसाई, शाहबाज़ अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, वैशाख विजय कुमार, मोहम्मद सिराज
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान एवं विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें- VIDEO: अर्शदीप सिंह ने बैक टू बैक 2 गेंदों में तोड़े दो मिडिल स्टंप, आखिरी ओवर में मुंबई का किया बद से बदतर हाल