RCB vs RR में से अब किसे मिलेगी फाइनल की टिकेट, जानिए क्वालीफायर-2 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
RCB vs RR Qualifier 2 Match Preview, head to head, pitch, weather

RCB vs RR: आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ खेलने का टिकट भले ही किस्मत के दम पर मिला हो. लेकिन, इस टीम ने क्वालिफायर टू के मैच के लिए अहमदाबाद का टिकट अपनी बदौलत कटाया है. क्वालीफायर-2 में अब आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुक्रवार को उतरेगी. पिंक आर्मी की बात करें तो उसने टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज पर RCB के मुकाबले कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है.

ऐसे में फाइनल का टिकेट जीतने की चुनौती RCB के लिए आसान नहीं हो सकती. वहीं पहले क्वालीफायर हारकर आ रही राजस्थान के लिए भी फाइनल में पहुंचने की राह इतनी आसान नहीं होने वाली है. हालांकि RCB vs RR के बीच होने वाली इस महत्वपूर्ण भिड़त से पहले एक नजर डालते हैं इससे जुड़ी हर एक जानकारी पर...

फाइनल में प्रवेश करने के लिए आरसीबी झोंक देगी अपना पूरा जोर

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs RR) की बात करें तो आईपीएल 2022 में वो अपना तीसरा क्वालिफायर टू खेलने जा रही है. इससे पहले उसने आखिरी बार क्वालिफायर टू साल 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था. उस दौरान  CSK के हाथों आरसीबी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वहीं पहली बार इस फ्रेंचाइजी ने क्वालीफायर टू मैच साल 2011 में खेला था. उस सीजन में इस टीम का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ था और एमआई को हराकर RCB ने सीधा फाइनल का टिकट कटाया था.

इस सीजन प्लेऑफ में बैंगलोर एमआई की बदौलत ही पहुंची है. लेकिन, क्वालिफायर टू में उसने अपने धाकड़ प्रदर्शन के दम पर पहुंची है. पिछले मैच (एलिमिनेटर) में आरसीबी (RCB vs RR) के स्टार्स फेल रहे थे.

लेकिन, राजस्थान को हराकर फाइनल में जीत दर्ज करनी है तो इसके लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस से लेकर विराट और मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों को अपना शत प्रतिशत देना होगा. फिलहाल आरसीबी का गेंदबाजी क्रम बेहद मजबूत रहा है. मगर, बटलर जैसे बल्लेबाजों को रोकना काफी मुश्किल होगा. लेकिन, जीत के साथ टीम का मनोबल आसमान छू रहा होगा.

फाइनल में पहुंचने के राजस्थान साम दाम दंड भेद का करेगी इस्तेमाल

RR Qualifier 2 Match Preview

राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) की बात करें तो फाइनल में पहुंचने के लिए ये टीम भी बेताब होगी. लीग स्टेज मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रही आरआर के पास ये आखिरी मौका होगा. क्योंकि क्वालीफायर-1 में मिले मौके को पिंक आर्मी भुना नहीं सकी और इसका नतीजा टीम को हारकर चुकाना पड़ा. गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए राजस्थान के पास सीधा फाइनल का टिकट कटवाने का मौका था. लेकिन, ये संभव नहीं हो पाया. हालांकि 27 मई को टीम के पास दूसरा मौका है.

अगर फाइनल की टिकट वाकई राजस्थान रॉयल्स चाहती है तो उसे बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. कप्तान संजू सैमसन को बल्ले से अहम योगदान देना होगा और बाकी बल्लेबाजों को भी अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा. वहीं पिछले मैच में टीम के हार की सबसे बड़ी वजह उसका गेंदबाजी क्रम था. इसलिए एक नई रणनीति और तैयारी के साथ आरआर को बैंगलोर के खिलाफ उतरना होगा और अपने मकसद को अंदाम देना. कहीं न कहीं फाइनल में पहुंचने के लिए पिंक आर्मा साम दाम दंड भेद का इस्तेमाल करेगी.

कैसा रहने वाले है RCB vs RR मैच में मौसम का हाल

ahmedabad stadium weather report PC- Google

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच होने वाला ये आखिरी क्वालीफायर-2 मुकाबला जितना महत्वपूर्ण है उससे कहीं ज्यादा इस मुकाबले में मौसम की भूमिका भी होगी. क्योंकि एलिमिनेटर में भी बारिश ने खलल डाली थी. इसलिए फैंस मैच से पहले ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि कहीं मौसम तो इस निर्णायक मुकाबले में विलेन की भूमिका तो नहीं निभाएगे. हालांकि आपकी चिंता जायज है. लेकिन, इसे हम दूर किए देते हैं.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस दूसरे क्वालीफायर मैच में मौसम का मिजाज ठीक रहेगा. शुक्रवार को यहां गर्मी अपना विकराल रूप लेगी. आसमान बादल से ढका रहेगा. लेकिन, बारिश की कोई संभावना नहीं है. 27 मई को यहां का तापमान 42 से 29 डिग्री सेल्सियस होगा. वहीं 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि उमस 46 प्रतिशत होगी. शाम कोहोने वाले इस मैच में खिलाड़ियों के लिए थोड़ी राहत होगी.

RCB vs RR मैच में किसका साथ देगी पिच

ahmedabad stadium pitch report

RCB vs RR के बीच होने वाले इस निर्णायक मैच में पिच की भी अहम भूमिका होगी. बात करें नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच की तो ये काफी स्लो है. शुरुआत में गेंदबाजों के लिए यहां मदद मिलती थी. लेकिन, अब ऐसा देखने को नहीं मिलता है. स्टेडियम काफी बड़ा है, ऐसे में बल्लेबाजों के लिए भी शॉट खेलना आसान नहीं होता है. यहां हवाई फायर जोखिम से कम नहीं होता. इसलिए गेंदबाजों के साथ ही बल्लेबाजों के लिए भी इस पिच पर प्रदर्शन करना काफी मुश्किल होगा. हालांकि इस रोमांचक मैच में टॉस अहम होने वाला है.

RCB vs RR के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

rcb vs rr head to head

आईपीएल 2022 के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच साल 2008 से ही कांटे की टक्कर देखने को मिलती रही है. लेकिन, ऐसा पहली बार हुआ है जब लीग स्टेज के मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों का आमना-सामना एलिमिनेटर मुकाबले में हुआ है. इसलिए ये जंग और भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है. दोनों टीमों का रवैया और खेल खेलने का अंदाज बिल्कुल निराला रहा है. राजस्थान में जहां हर साल युवा खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं तो वहीं बैंगलोर में शुरुआत से ही स्टार प्लेयरों का जमावड़ा रहा है.

बात की जाए दोनों टीमों के हेड टू हेड भिड़ंत की तो, आईपीएल में अब तक इन दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से 13 मैचों में बैंगलोर ने जीत हासिल की है. वहीं राजस्थान ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है. इस दौरान 3 मुकाबले बेनातीजा रहे हैं. दोनों टीमों के बीच जीत का अंतर बहुंत कम है और इस सीजन की बात करें तो पिंक आर्मी बैंगलोर पर भारी रही है. इसलिए 27 मई को होने वाले आखिरी क्वालीफायर-2 में ये भिड़ंत और भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है.

कब, कहां और कैसे देख सकते हैं RCB vs RR मैच

RCB vs RR: Qualifier-2 IPL Live streaming star sports disney + Hotstar

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच आईपीएल 2022 का क्वालिफायर-2 मुकाबला कब, कहां और कैसे देखेंगे इससे जुड़े कई सवाल आपके मन में चल रहे होंगे तो इस बारे में आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. दरअसल इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ही हैं. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही आईपीएल 2022 मैच का लाइव प्रसारण किया जा रहा है.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले RCB vs RR मुकाबले को आप आप स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री के साथ देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में आप इस मुकाबले का लुत्फ घर बैठे उठा सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल पर डिजिटल एप डिज्नी हॉटस्टार पर भी आप मैच का सब्सक्रिप्शन हासिल कर मुकाबले को देख सकते हैं. इसके अलावा जियो यूजर्स जियो टीवी पर इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं. LSG vs RCB के बीच होने वाला ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है दोनों टीमें

 RCB vs RR Qualifier 2 predicted playing XI

RCB Predicted Playing XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

RR Predicted Playing XI: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैकॉय.

IPL 2022